पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, सूफियान मुकीम ने झटके 5 विकेट, पाकिस्तान की टी20 में सबसे बड़ी जीत
बुलवायो के मैदान पर पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. मंगलवार को पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 10 विकेट से रौंद दिया. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान ने ये जीत सिर्फ 33 गेंदों में हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने ये मैच 5.1 ओवर में खत्म कर दिया. सैम अय्यूब ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए और ओमेर यूसुफ ने 15 गेंदों में 22 रन बनाए. पाकिस्तान की जीत के हीरो लेफ्ट आर्म स्पिनर सूफियान मुकीम रहे, जिन्होंने 3 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
20 रन पर गिरे 10 विकेट
सूफियान मुकीम प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए क्योंकि इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे की पारी को पूरी तरह धराशाई कर दिया. एक समय जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने 37 रन जोड़ लिए थे लेकिन उसके बाद अब्बास अफरीदी ने जिम्बाब्वे को पहले झटका दिया और फिर हारिस रऊफ, सलमान आगा ने भी इस टीम को चोट पहुंचाई. जिम्बाब्वे का पूरा मिडिल ऑर्डर मुकीम ने तबाह कर दिया. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 16 गेंदों में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके.
पाकिस्तान ने बनाया ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये पाकिस्तान की टी20 में सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान पहली बार इतनी कम गेंदों पर कोई टी20 मैच जीता है. आईसीसी के फुल मेंबर्स टीमों में सबसे कम 19 गेंदों में इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल जीता है. इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ओमान को 19 गेंदों में हरा दिया था.
सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं उसके युवा स्पिनर ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सूफियान मुकीम ने सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जो कि पाकिस्तान के किसी गेंदबाज का टी20 में बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले ये रिकॉर्ड उमर गुल के नाम था. जिन्होंने 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
Dec 05 2024, 09:52