आजमगढ़:-सर्वे का कार्य जिम्मेदारी से निभाए, लापरवाही करने पर तय होगी जिम्मेदारी बीडीओ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। ब्लाक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, समूह सखी, बीसी सखी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की एक बैठक खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पंचायती राज निदेशालय।लखनऊ से होने वाली आन लाइन( वीसी में भाग लेकर जीरो पावर्टी सर्वे के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।
गाव में अति गरीब का सर्वे पंचायत सहायक,रोजगार सेवक, समूह सखी, बीसी सखी आन लाइन करेगी। पंचायत सहायक की टीम के सर्वे के बाद पुनः सत्यापन प्रधान पूर्व प्रधान, आशा, आंगन बॉडी, समूह सखी, बीसी सखी प्रधानाध्यापक करेगे । सत्यापन के बाद राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ में सर्वे में चयनित लसभ्यार्थियो को योजनाओ का लाभ मिलेगा। सरकार अति गरीबो का सर्वे कराकर विभिन्न योजनाओ से गाव के गरीबो को लाभ्यांवित करना चाहती है। बैठक के बाद खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने उपस्थित पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, बीसी से कहा कि शासन के द्वारा निर्देशित कार्य को प्रमुखता से किया जाना आवश्यक है। समस्त रोजगार सेवक पंचायत सहायक प्रत्येक दिन गाव में सही सही अति गरीब को चिन्हित कर अपलोड करे। इसके बाद दूसरी टीम सत्यापन करेगी । किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़े जाने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएग। ऐसे में निष्पक्ष होकर सर्वे का कार्य सम्पादित कराये। इस अवसर पर गौरव यादव एडीओ समाज कल्याण, अनूप मौर्य, सन्देस कुमार, अभिषेक त्रिपाठी , अखिलेश कुमार, मनोज मौर्य आदि उपस्थित रहे ।
Dec 03 2024, 18:12