छात्रों में शिक्षा और अनुशासन से स्कूल को मिलती है पहचान: प्रभुनारयण यादव
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली, सकलडीहा विकास क्षेत्र के भोजापुर स्थित डा.अम्बेडकर स्कूल में शनिवार को छात्र वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और भानू जायसवाल ने डा.आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि छात्रों की शिक्षा और उसमे अनुशासन ही स्कूल को पहचान दिलाता है. छात्रों के शिक्षा और उसके अंदर अनुशासन की झलक से उसके स्कूल की गुणवत्ता मापी जाती है. इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक और देश भक्ति की शानदार प्रस्तुति कर सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया. अंत में प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर आर के प्रसाद,मुसाफिर, मुकेश जायसवाल, बब्बन, अरूण रत्नाकर, संतोष भारतीय, प्रधानाचार्य रवि कुमार, संदीप यादव, रिंकू, अशोक कुमार, रमेश , संदीप , सुनील , उदय , कामेश्वर नाथ , बृजमोहन , हरिओम , राजीव , लीलावती , चिन्ता , अमित , पंकज , शैलेन्द्र , राहुल , आनन्द , किरन , आरती , बन्दना , सरिता , महंत , रमेश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
Dec 03 2024, 09:26