मनरेगा संघ के दस सदस्यीय टीम मिले राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद से, सौंपे मांग पत्र।
गिरिडीह = झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गिरिडीह के बैनरतले सोमवार को दस सदस्यीय टीम जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद से मिल कर अपना मांग पत्र सौंपा। मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि आप सबों के जायज मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित संबंधित सचिव से बात कर मांगों को मनवाया जाएगा, उन्होंने मनरेगा कर्मियों को आश्वासन दिलाते हुवे कहा कि शीघ्र ही आप सभी के मांगों को पूरा कर हड़ताल तोड़वाया जाएगा।
मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं सचिव नवीन कुमार ने कहा की विगत 17 वर्षों से राज्य के मनरेगा कर्मी मनरेगा के अलावे सरकार द्वारा प्रखंड व पंचायतों में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में अपना योगदान दे रहे हैं। परंतु सरकार की ओर से अतिअल्प मानदेय के अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैं। जबकी इसी राज्य में राज्य मनरेगा कोषांग में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को 196 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के साथ ग्रेड पे, परिवहन भत्ता एंव चिकित्सा भत्ता का लाभ दिया जा रहा है जबकि प्रखंड व पंचायत स्तर पर मनरेगा में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदा० सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंम्प्यूटर सहायक, एंव ग्राम रोजगार सेवकों को ठगा जा रहा है। कहा कि अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर पिछले 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना पर हैं जो आज 15वां दिन भी सुचारू रूप से जारी है। मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, सचिव नवीन कुमार,लतीफ अंसारी,उमेश विश्वकर्मा,मो. ईकबाल, मो. याकूब,संजीत कुमार,मौलाना मो. रेयाज अहमद,राहुल मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Dec 02 2024, 19:27