मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत
धनबाद: केंदुआ : बसेरिया रेलवे फाटक के पास रविवार को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय मुकेश प्रसाद गुप्ता (मुक्कू) की मौत हो गई.मुकेश प्रसाद गुप्ता मालगाड़ी की चपेट में आ गए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
घटना की सूचना मिलते ही कुसुंडा जीआरपी थाना के पुलिस ओर परिजन घटनास्थल पर पहुँचे ओर गंभीररूप से घायल मुकेश प्रसाद गुप्ता को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमसीएच अस्पताल भेजा गया.जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक एक भूजा विक्रेता था.अक्सर घर से बाहर घूमते थे.उनके परिवार में उनकी पत्नी तारा देवी, तीन पुत्र और एक पुत्री हैं.इस हादसे के बारे में मृतक के पुत्र राजू गुप्ता ने बताया कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं थी फिर भी वह घूमने के लिए घर से निकले थे.इस दौरान वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गए.
Dec 02 2024, 14:25