/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz छात्रों में शिक्षा और अनुशासन से स्कूल को मिलती है पहचान: प्रभुनारयण यादव Chandauli
छात्रों में शिक्षा और अनुशासन से स्कूल को मिलती है पहचान: प्रभुनारयण यादव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, सकलडीहा विकास क्षेत्र के भोजापुर स्थित डा.अम्बेडकर स्कूल में शनिवार को छात्र वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और भानू जायसवाल ने डा.आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि छात्रों की शिक्षा और उसमे अनुशासन ही स्कूल को पहचान दिलाता है. छात्रों के शिक्षा और उसके अंदर अनुशासन की झलक से उसके स्कूल की गुणवत्ता मापी जाती है. इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक और देश भक्ति की शानदार प्रस्तुति कर सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया. अंत में प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर आर के प्रसाद,मुसाफिर, मुकेश जायसवाल, बब्बन, अरूण रत्नाकर, संतोष भारतीय, प्रधानाचार्य रवि कुमार, संदीप यादव, रिंकू, अशोक कुमार, रमेश , संदीप , सुनील , उदय , कामेश्वर नाथ , बृजमोहन , हरिओम , राजीव , लीलावती , चिन्ता , अमित , पंकज , शैलेन्द्र , राहुल , आनन्द , किरन , आरती , बन्दना , सरिता , महंत , रमेश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

राजकीय नलकूप बना शो पीस,ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बलुआ सराय गांव में लगा राजकीय नलकूप शो पीस बनकर रह गया है । विगत कई महीने तक तो मोटर जला रहा । किसानों के हंगामे के बाद कम वाट का स्टार्टर लगा दिया गया । अब जब किसानों को गेंहू की बोवाई का समय आया तो आपरेटर ही फरार हो गया ।

जिसे लेकर नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि सराय गांव में निर्मित राजकीय नलकूप संख्या 300 एमजीएस का मोटर कई महीनो से खराब था । अधिकारियों एवं ऑपरेटर से लगातार कई बार संपर्क करने के पश्चात मोटर तो बना किंतु स्टार्टर नहीं लगाये । पुनः संबंधित अधिकारियों से एवं ऑपरेटर से लगातार कई बार संपर्क स्थापित किया गया तो उनके द्वारा खानापूर्ति में सबसे कम वाट का स्टार्टर लगा दिया गया।

ऑपरेटर सुनील कुमार पटेल कभी भी नियमित रूप से अपने कार्यों का संपादन करने हेतु सराय गांव के नलकूप पर उपस्थित नहीं होते हैं । यदि कभी नलकूप पर उपस्थित होते भी हैं तो ऐसे टाइम पर उपस्थित होते हैं जिस टाइम सभी किसान अपने किसी न किसी अन्य कार्य या अपने सरकारी व प्राइवेट नौकरी में रहते हैं। रविवार को जब ऑपरेटर सुनील कुमार पटेल से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि आप जाइए स्टार्टर चालू करिए और अपनी सिंचाई करिये । स्टार्टर नहीं जलेगा, हम नहीं आ सकते हैं,हमें इमरजेंसी आ गई है ,हम प्रयागराज जा रहे हैं। हंगामा करने पर आपरेटर मौके पर उपस्थित हो गया । यहां मौके पर आया तो स्टार्टर खराब स्थिति में पाया गया। किसी प्रकार से स्टार्टर बनाकर चालू तो किया किन्तु यह चार घण्टे से ज्यादा नही चल पायेगा । जिससे सारे किसान परेशान है।

प्रदर्शन करने वालो में अजीत सिंह, चंदन सिंह,सन्तोष सिंह,राकेश सिंह,संजय सिंह,धर्मराज यादव,डब्लू यादव,राहुल सिंह,रंगनाथ मिश्रा,दारा यादव,बृजेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

माले ने संभल हिंसा के खिलाफ किया प्रदेशव्यापी प्रतिवाद

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । भाकपा (माले) ने संभल हिंसा को राज्य प्रायोजित बताते हुए इसके खिलाफ शनिवार को प्रदेशव्यापी प्रतिवाद किया. पार्टी ने जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा।

इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संभल हिंसा के पीछे संघ-भाजपा की साजिश है. हिंसा के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. पुलिस के हाथों पांच निर्दोष मुस्लिम युवकों की हत्या हुई है. प्रशासन ने सच को उजागर होने से रोकने के लिए विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों को संभल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भाजपा सरकार संसद में संभल हिंसा पर चर्चा कराने से भाग रही है. संभल से लेकर अजमेर शरीफ तक मुस्लिम इबादतगाहों को विवादित बनाया जाना पूजा स्थल अधिनियम 1991 का स्पष्ट उल्लंघन है. इस तरह के विवाद पैदा कर देश के धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक ताने बाने को नष्ट करने, ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने और मुस्लिम समुदाय को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, जो संवैधानिक लोकतंत्र में सर्वथा अस्वीकार्य है।

राजधानी लखनऊ में भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर व नारे लिखी तख्तियों के साथ परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय जाने के लिए मार्च किया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर सड़क पर सभा करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मिर्जापुर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, आजमगढ़, अयोध्या, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जालौन, कानपुर, बनारस, सोनभद्र, रायबरेली, सीतापुर, चंदौली, भदोही, मथुरा, गोंडा, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में भी प्रतिवाद कार्यक्रम हुए. राज्य सचिव सुधाकर यादव ने मिर्जापुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

पार्टी ने आज के प्रदेशव्यापी प्रतिवाद व राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से जिन मांगों को उठाया, उनमें प्रमुख हैं : मृतकों को न्याय मिले, पांच निर्दोष मुस्लिम युवाओं की मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो. हिंसा की जिम्मेदार योगी सरकार को दंडित किया जाए. पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का कड़ाई से अनुपालन हो. मुस्लिमों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिये जाएं, गिरफ्तार लोगों की रिहा किया जाए।

विष्णु शंकर जैन और भड़काऊ नारे लगाने वाले उकसावेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. संभल डीएम, एसपी और मंडलायुक्त को जांच के दायरे में लाया जाए. मुस्लिमों पर हो रहे सुनियोजित हमले को रोकने और संभल हिंसा के जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय पूरे प्रकरण को अपने हाथ मे ले।

*ट्रामा सेंटर निर्माण में प्रयोग हो रहे दोयम दर्जे की ईंटो को लेकर भड़के डिप्टी सीएम, कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- प्रदेश सरकार द्वारा चल रही विकाश कार्यो की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चन्दौली पहुंचे । उन्होंने सड़क मार्ग द्वारा पहले रामनगर पहुंचे जहां विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इसके बाद वे चन्दौली जनपद के महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां स्थलीय निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में प्रयोग हो रही दोयम दर्जे की ईंटो को लेकर कार्यदायी संस्था के इंजीनयर को कड़ी फटकार लगाई।

डिप्टी सीएम ने मुख्य विकाश अधिकारी को संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उससे धन रिकवरी करने को कहा। साथ ही कहा कि चवन्नी तक का हिसाब लिया जाएगा। इसके बाद डिप्टी सीएम गौ आश्रय केंद्र कठौरी गए जहाँ पशुओ के चारे को लेकर वहां के कि से बातचीत की।

*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस-सपा पर किया हमला*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- शनिवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन हुआ है. उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा ही एक लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए परिवारवादी पार्टी करार दिया. कहा कि कांग्रेस अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई जबकि सपा डाइनिंग टेबल तक सिमट गई है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अभी तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी थी, लेकिन अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई है. लोकसभा में भाई-बहन और मां तीनों लोग पहुंच गए हैं. इसी तरह समाजवादी पार्टी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने अभी तक एक बिरादरी की के बल पर राजनीति करती थी. लेकिन अपने घर के अलावा किसी भी यादव जाति को उम्मीदवार नहीं बनाया और ना ही टिकट दिया. समाजवादी पार्टी भी भाई,भोजाई और चाचा-भतीजे के साथ डाइनिंग टेबल की पार्टी हो गई है.

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र पर्व संगठन के चुनाव के संबंध में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसका अंतिम पायदान पर बैठा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक बन सकता है. कांग्रेस में अगर पूछेंगे कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. उसके लिए शायद राहुल गांधी शादी करले तो बच्चा पैदा करना होगा तो वही होगा, नहीं तो प्रियंका गांधी के बड़े हो रहे बच्चे ही उसे पार्टी के अध्यक्ष हो सकते हैं.

समाजवादी पार्टी में भी वही हाल है, गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन रह सकता है. अखिलेश यादव और या उनके बाद उनकी बेटी बेटा ही अध्यक्ष का दायित्व निभाएंगे. इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेटा को आगे करने में उद्धव ठाकरे की पार्टी बर्बाद हो गई. दक्षिण में स्टालिन भी भारतीय जनता पार्टी के अलावा सभी पार्टियों परिवारवाद के चक्कर में पड़ी हुई है. यह लोकतंत्र में खतरे की घंटी है, दक्षिण में भी स्टालिन परिवार वाद विवाद को आगे बढ़ा रहे है. हम पिछले चुनाव के हारों की समीक्षा करेंगे और 2027 के चुनाव की अभी की तैयारी करेंगे, जिसको जनता के सहयोग से जीत जाएगा.

*वृद्ध ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की,मल्लाहों ने बचाया*

चंदौली - बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से शुक्रवार की शाम को 75 वर्सीय बृद्ध सारनाथ मौर्य गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आसपास उपस्थित मल्लाहों ने नाव से बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। जिसे बलुआ पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

चन्दौली कोतवाली अंतर्गत मझवार के रहने वाले बृद्ध सारनाथ मौर्य शुक्रवार की शाम को अपने घर वालो से रुष्ठ होकर बलुआ स्थित पुल पर पहुच गया। जहां से आत्महत्या करने के लिए पुल से कूद गया। गंगा किनारे मौजूद कुछ मल्लाह बैठकर बातचीत कर रहे थे, जो गंगा में कूदने पर तेज आवाज हुई तो नाव से पुल की तरफ भागकर बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। ततपश्चात बलुआ पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर पहुचकर उसे थाने ले आये। परिजनों को फोन द्वारा सूचना देकर बुलाया। काफी देर तक बृद्ध को समझा बुझाकर परिजनों संग वापस भेज दिया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि किसी बात को लेकर बृद्ध ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे समझा कर घर भेज दिया गया है।

रेलवे स्टेशन पर मिला खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव,नहीं हुईं शिनाख्त

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जनपद के तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप गुरुवार को लगभग 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस शिनाख्त हेतु रखवाया, जहां देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. रात के अंधेरे में इलाज के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया.

तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात 32 वर्षीय एक अज्ञात युवक टे्रन से गिरकर गंभीर रूप से घायल था. जिसका खून प्लेट फार्म के आपपास टिकट खिड़की, ब्रेंच और अन्य जगह लगा हुआ था. गुरूवार की सुबह मृतक युवक का शव रेलवे स्टेशन के समीप मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजवा दिया है.

इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक टे्रन से रात में तुलसी आश्रम के समीप गिर गया था। जिसका खून कई जगह गिरा हुआ था। देखने से मालूम हो रहा था कि युवक इलाज व सहयोग के लिये काफी प्रयास किया था. लेकिन रात के अंधेरे के कारण युवक कही जा नही सका. युवक के पास से कोई आधार कार्ड या पहचान का कोई साक्ष्य भी प्राप्त नहीं हुआ है.

पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति होती है कम

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तहत चहनियां स्थित खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को रबी गोष्ठी कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।

गोष्ठी में प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा खेती के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है । जिसका लाभ हर किसानों को मिलना चाहिए । कही कही जानकारी के अभाव में किसान लाभ से वंचित रह जाते है । वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुदस्सिर अली ने किसानों को कृषक नंदिनी योजना के बारे में जानकारी दिया इसके अलावा पशुओं में लगने वाले विभिन्न रोग एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी । पशु बीमा एवं थनैला रोग के सावधानी एवं उपचार के बारे में स्थित जानकारी दिया । जनपद से आये वरिष्ठ प्राविधिक सहायक जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई । उससे होने वाले दुष्प्रभाव उर्वरा शक्ति का नुकसान एवं सूक्ष्मजीवों की छती के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । फसल बीमा के बारे मैं मनोज कुमार ( एसबीआई जनरल इंश्योरेंस) द्वारा जानकारी दी गई । इफको से आए हुए दिग्विजय सिंह सिंह द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया । उद्यान विभाग से वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एस पी वर्मा द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया ।

इस मौके पर ज्वाइंट वीडियो ओमप्रकाश,एडियोoएसoटीo संतोष मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) सुनील यादव, तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति ,गुलाबचंद मौर्य,डॉ. संजय सिंह, विकास यादव , प्रगतिशील किसान के रूप में विपिन सिंह, कपिल चौहान, आनंद मौर्य ,चंद्रिका प्रसाद ,रामधन प्रसाद राम ,अवतार प्रजापति सुरेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, अजय कुमार गुप्ता, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। संचालन एडियो कोआपरेटिव संजीव कुमार सिंह ने किया ।

पिकअप के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त,सात घण्टे सप्लाई रही ठप्प

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, क्षेत्र के सेवई के पूरा में मंगलवार की शाम को पिकअप के धक्के से मेन सप्लाई का डबल खम्भा टूट गया । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने देर रात तक सप्लाई दुरुस्त कराया । पिकअप ड्राइवर के खिलाफ जेई ने बलुआ थाने में तहरीर दिया ।

चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर सेवई के पूरवा में मंगलवार की देर शाम को धानापुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने नशे की धुत में मेन सप्लाई 33 हजार के डबल पोल को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान सप्लाई आठ घण्टे गायब रही । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने क्षतिग्रस्त हुए खम्भा व अन्य उपकरण को मंगाकर कर्मियों से देर रात तक कार्य करके बिजलीं व्यवस्था दुरुस्त कराया । सप्लाई 1 बजे रात को शुरू हुई । पिकअप छोड़ कर भागे ड्राइवर के खिलाफ बलुआ थाने में जेई ने तहरीर दिया है ।

भारतीय संविधान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया नमन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। झांसी स्तिथ यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में मंगलवार को बीएससी, जीएनम एवं एएनएम के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संविधान निर्माताओं एवं उनके देशप्रेम, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता को नमन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जेनेट जे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान कागज के कुछ टुकड़े नहीं बल्कि यह हमारे संस्कृतिक, सामाजिक लोकतांत्रिक विरासत की वह धरोहर है जिसके लिए अनेको वीरों ने अपने जान न्योछावर कर दी। इसकी गरिमा की रक्षा करना हर एक भारतीय का अक्षुण्ण कर्तव्य है। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हुए संबोधित किया कि अधिकारों को सुरक्षित रखने हेतु कर्तव्यशील होना भी जरूरी है।

साथ ही उन्होंने 26/11 ताज होटल मुंबई हमले में अपनी आहुति देने वाले वीरों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, अर्चना राज, रीता पाल, प्रियंका दुबे, आरती, इंदू पाल, मधु, जुली, आंचल, गजाला, शिवम मौर्या, प्रगति, अन्नू के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।