राजकीय नलकूप बना शो पीस,ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l बलुआ सराय गांव में लगा राजकीय नलकूप शो पीस बनकर रह गया है । विगत कई महीने तक तो मोटर जला रहा । किसानों के हंगामे के बाद कम वाट का स्टार्टर लगा दिया गया । अब जब किसानों को गेंहू की बोवाई का समय आया तो आपरेटर ही फरार हो गया ।
जिसे लेकर नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि सराय गांव में निर्मित राजकीय नलकूप संख्या 300 एमजीएस का मोटर कई महीनो से खराब था । अधिकारियों एवं ऑपरेटर से लगातार कई बार संपर्क करने के पश्चात मोटर तो बना किंतु स्टार्टर नहीं लगाये । पुनः संबंधित अधिकारियों से एवं ऑपरेटर से लगातार कई बार संपर्क स्थापित किया गया तो उनके द्वारा खानापूर्ति में सबसे कम वाट का स्टार्टर लगा दिया गया।
ऑपरेटर सुनील कुमार पटेल कभी भी नियमित रूप से अपने कार्यों का संपादन करने हेतु सराय गांव के नलकूप पर उपस्थित नहीं होते हैं । यदि कभी नलकूप पर उपस्थित होते भी हैं तो ऐसे टाइम पर उपस्थित होते हैं जिस टाइम सभी किसान अपने किसी न किसी अन्य कार्य या अपने सरकारी व प्राइवेट नौकरी में रहते हैं। रविवार को जब ऑपरेटर सुनील कुमार पटेल से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि आप जाइए स्टार्टर चालू करिए और अपनी सिंचाई करिये । स्टार्टर नहीं जलेगा, हम नहीं आ सकते हैं,हमें इमरजेंसी आ गई है ,हम प्रयागराज जा रहे हैं। हंगामा करने पर आपरेटर मौके पर उपस्थित हो गया । यहां मौके पर आया तो स्टार्टर खराब स्थिति में पाया गया। किसी प्रकार से स्टार्टर बनाकर चालू तो किया किन्तु यह चार घण्टे से ज्यादा नही चल पायेगा । जिससे सारे किसान परेशान है।
प्रदर्शन करने वालो में अजीत सिंह, चंदन सिंह,सन्तोष सिंह,राकेश सिंह,संजय सिंह,धर्मराज यादव,डब्लू यादव,राहुल सिंह,रंगनाथ मिश्रा,दारा यादव,बृजेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Dec 01 2024, 14:37