*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस-सपा पर किया हमला*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- शनिवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन हुआ है. उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा ही एक लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए परिवारवादी पार्टी करार दिया. कहा कि कांग्रेस अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई जबकि सपा डाइनिंग टेबल तक सिमट गई है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अभी तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी थी, लेकिन अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई है. लोकसभा में भाई-बहन और मां तीनों लोग पहुंच गए हैं. इसी तरह समाजवादी पार्टी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने अभी तक एक बिरादरी की के बल पर राजनीति करती थी. लेकिन अपने घर के अलावा किसी भी यादव जाति को उम्मीदवार नहीं बनाया और ना ही टिकट दिया. समाजवादी पार्टी भी भाई,भोजाई और चाचा-भतीजे के साथ डाइनिंग टेबल की पार्टी हो गई है.
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र पर्व संगठन के चुनाव के संबंध में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसका अंतिम पायदान पर बैठा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक बन सकता है. कांग्रेस में अगर पूछेंगे कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. उसके लिए शायद राहुल गांधी शादी करले तो बच्चा पैदा करना होगा तो वही होगा, नहीं तो प्रियंका गांधी के बड़े हो रहे बच्चे ही उसे पार्टी के अध्यक्ष हो सकते हैं.
समाजवादी पार्टी में भी वही हाल है, गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन रह सकता है. अखिलेश यादव और या उनके बाद उनकी बेटी बेटा ही अध्यक्ष का दायित्व निभाएंगे. इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेटा को आगे करने में उद्धव ठाकरे की पार्टी बर्बाद हो गई. दक्षिण में स्टालिन भी भारतीय जनता पार्टी के अलावा सभी पार्टियों परिवारवाद के चक्कर में पड़ी हुई है. यह लोकतंत्र में खतरे की घंटी है, दक्षिण में भी स्टालिन परिवार वाद विवाद को आगे बढ़ा रहे है. हम पिछले चुनाव के हारों की समीक्षा करेंगे और 2027 के चुनाव की अभी की तैयारी करेंगे, जिसको जनता के सहयोग से जीत जाएगा.
Nov 30 2024, 20:49