JSSC कर्मी का अपहरण कर मांगे गए 5 लाख की फिरौती, पुलिस अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर JSSC कर्मी को सकुशल किया बरामद
झारखण्ड डेस्क
रांची में JSSC कर्मचारी का किडनैप का मामला सामने आया, किडनैपर पर 5 लाख की फिरौती मांगने का भी आरोप लगा.इस बीच पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांग रहे किडनैपर को दबोचा लिया है.
बताया जाता है ड्यूटी पर जाने के दौरान उक्त कर्मचारी का अपहरण किया गया था.पुलिस ने इस मामले में करबाई करते हुए जेएसएससी कर्मचारी की किडनैपिंग और फिरौती मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
जेएसएससी कर्मचारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल फिरौती को लेकर जेएसएससी कर्मी विजय लाल उरांव का अपहरण कर लिया गया था। वहीं पांच लाख की फिरौती मांगी गयी थी।
पुलिस ने विजय को भी अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। विजय की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
विजय उरांव का उस वक्त किडनैप कर लिया गया था, जब वह अपनी कार से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस मामले में उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था। सेक्टर तीन धुर्वा की रहने वाली मुंदरी देवी के पति विजय लाल उरांव के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि विजय नामकुम स्थित जेएसएससी में कार्यरत हैं।
वह एक श्राद्ध के कार्यक्रम में आए हुए थे. वहीं से वे ड्यूटी जाते थे। जब 27 नवंबर की सुबह 11 बजे वो ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तो इसी दौरान अपहर्ताओं ने कार समेत उनका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद विजय के मोबाइल से फोन कर परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गयी।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सिठियो ब्रिज रिंगरोड से सुमो गाड़ी (जेएच 01एडी6262) पर सवार पांच अपराधियों को पकड़ा। वहीं सुमो से विजय को सकुशल बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक विजय का अपहरण कर अपहर्ता उन्हें देवगांई होते हुए बुंडू जंगल ले गए, जहां पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की। उसके सिर एवं अन्य जगहों पर भी चोट के निशान हैं। उन्होंने विजय के मोबाइल से परिजनों को फोन पर पांच लाख रुपए मांगे। परिजनों ने डर से बीस हजार गूगल पे कर दिया, वहीं विजय के मोबाइल से भी जबरन पैसा ट्रांसफर करवाया।
बाकी पैसा देने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगे. परिजनों ने कैश नहीं होने की बात कही तो अपराधियों ने 50 हजार कैश एवं बाकी का चेक देने के लिए सिठियो ब्रिज पर बुलाया, जहां परिजनों की सूचना पर पुलिस ने प्लान बनाकर सभी को दबोच लिया।
Nov 30 2024, 19:13