*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। आयुष्मान भारत की समीक्षा में पाया गया कि 70 वर्ष के अधिक आयु के 4863 बुज़ुर्गों गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बुज़ुर्गों के कार्ड बनवाये जायें साथ ही सेवा से संस्तृप्तिकरण अभियान में समस्त पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाये।
क्षय रोग उन्मूलन कार्यकम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कराया जाए एवं इलाज के दौरान शत-प्रतिशत मरीजों को रू. 500 का भुागतान किया जाय। डीएम ने कहा कि मरीजों को अधिकारियों/कर्मचारियों/स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से गोद दिलाया जाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि माइक्रोप्लान के आधार पर स्कूलों/आंगनबाड़ी सेन्टरों में पढनें वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अस्वस्थ बच्चों का समय से उपचार कराया जाये।
अन्धता निवारण कार्यकम की समीक्षा के दौरान डीएम ने मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए सरकारी चिकित्सालय में अधिक से अधिक ऑपरेशन कराने एवं सीतापुर आई हॉस्पिटल से समन्वय स्थापित कर कैम्प आयोजित आपरेशन कराये जानें के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने बताया कि 1738 बच्चे दृष्टिदोष के पाये गये जिसमें से 1542 बच्चों तथा 1743 बुजुर्गों को चश्मा वितरित कर दिया गया है।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के खातों के संचालन की समीक्षा में कम प्रगति पाये जानें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत बैंक खातों को संचालित कर साफ-सफाई, वजन मशीन, ब्लडप्रेशर मशीन जांच हेतु चौकी, परदा आदि नियमानुसार खरीदने हेतु निर्देशित किया गया। कम व्यय पर डीएम ने अधीक्षक शिवपुर व रिसिया के प्रति कड़ी नाराज़गी जतायी। आभा आईडी की समीक्षा में पाया गया कि जनपद का प्रदेश में 12वां स्थान है डीएम ने प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। डीएम ने बायोमेडिकल वेस्ट का समय से निस्तारण करने एवं चिकित्सालय व चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
डीएम ने निर्देश दिया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर को पूरी तरह से कियाशील रखा जाय। शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ मानक के अनुरूप समस्त दवायें उपलब्ध रखनें एवं ई-संजीवनी ओपीडी को बढाये जाने के निर्देश दिये। परिवार नियोजन कार्यकम की समीक्षा में चित्तौरा, महसी आदि ब्लाकों में कम प्रगति पाये जाने तथा फैमिली प्लानिंग की सेवाओं का पोर्टल पर कम फीडिंग होनें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला चिकित्सालय के ऑपरेटर एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों को नोटिस जारी करनें का निर्देश दिया।
डीएम ने एचएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए सही-सही डाटा का अंकन करने तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम अन्तर्गत कैम्प लगाकार मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करने व दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस पर अधिक से अधिक गर्भवती माताओं की जांच की जाये एवं अल्ट्रासाउण्ड जांच हेतु ई. बाउचर शत प्रतिशत गर्भवती माताओं को उपलब्ध कराया जाये। मन्त्रा ऐप पर मातृ एवं शिशु सम्बन्धित सेवाओं का फीडिंग कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते एवं एएनएम एवं स्टाफ नर्स के माध्यम से शत् प्रतिशत फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया।
आगामी 08 दिसम्बर से चलने वाले प्लस पोलियों अभियान हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बूथ दिवस पर अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलायी जाये। उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बच्चों को पोषाहार आदि का वितरण किया जाए एवं राशन वितरण केन्द्र पर बूथ का आयोजन किया जाये। डीएम ने कहा कि जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारी फील्ड में सुपरविजन करे एवं जियो टैग फोटो शेयर करें। उन्होंने अभियान की समीक्षा के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम का संचालन करने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने समस्त चिकित्सालयों में अग्निशमन व्यवस्था हेतु समस्त उपकरणों को क्रियाशील रखने एंव अग्निशमन विभाग के सहयोग से रोस्टर के आधार पर प्रशिक्षण दिलाये के साथ ही विद्युत सुरक्षा हेतु ओवरलोड की जांच करने विद्युत संयत्रों-स्विच बोर्ड, एमसीवी आदि को नियमित रूप से चेक कर ठीक कराये जानें का निर्देश दिया। बैठक के दौरान एचबीएनसी, एचबीवाईसी, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिये गये। सेवा से संतृप्तिकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित ग्राम पंचायत को संस्तृप्त करनें का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी, डीपीओ राजकपूर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा व डॉ. पी.के. वर्मा, बीएसए अशीष कुमार सिंह, ईओ प्रमिता सिंह, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, एमओआईसी, सीडीपीओ, डीपीएम, डीसीपीएम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Nov 30 2024, 17:42