आजमगढ़:-जुआ खेलते हुए 15 अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 83100 रूपये नगद, 14 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद तास गद्दी बरामद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने मुहल्ला कोट चौराहे से जुआ खेल रहे 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 83100 रूपये नगद, 14 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद तास गद्दी बरामद बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय को मुखबिर द्वारा एक मकान के कमरे में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर 15 अभियुक्तों को मुहल्ला कोट चौराहे से आगे पक्की सड़क से सटे पूरब की तरफ स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 78700 रूपया मालफड़, 4400 रुपये जामातलाशी, 2 तास की गड्डी, 13 अदद स्मार्ट फोन, 1 अदद पैड मोबाईल बरामद किया गया।
*पुलिस ने इन लोगों को किया है गिरफ्तार*
राजेन्द्र चौरसिया उर्फ लालू चौरसिया निवासी कोट थाना कोतवाली, डब्लू उर्फ मुख्तार अहमद निवासी बाजबहादुर थाना कोतवाली, सलमान अहमद पुत्र रुख्सार अहमद निवासी बाजबहादुर थाना कोतवाली, इरशाद अहमद पुत्र अब्दुल मोईन खान निवासी जालंधरी, समसुद्दीन पुत्र इसराईल निवासी जालंधरी, राशिद अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी जालंधरी, सलमान कुरैशी पुत्र वसीम कुरैशी निवासी बाजबहादुर, राहुल वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी खत्रीटोला, चंदन मद्धेसिया पुत्र रामप्रसाद निवासी कुन्दीगढ़, दिलसेर पुत्र असरफ निवासी जालंधरी, जाफर कुरैशी पुत्र जमील कुरैशी निवासी बाजबहादुर, महताब पुत्र आलमबदी निवासी बाजबहादुर, अम्बर कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी आसिफगंज, जिसान अहमद पुत्र रुखसार अहमद निवासी बाजबहादुर, अब्दुल हई पुत्र मोईनुद्दीन निवासी बन्दीघाट मोहम्मदाबाद गोहना मऊ शामिल हैं।
Nov 30 2024, 17:30