टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च: एडिडास ने डिज़ाइन की ये खास जर्सी, जानें इसकी खूबियां और कब होगा इसका डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही नए रूप में नजर आने वाली है. टीम इंडिया का रंग तो वही रहेगा लेकिन उसका रूप जरूर बदल गया है. ये रूप बदला है टीम इंडिया की जर्सी का. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मुंबई में बोर्ड के ऑफिस में टीम की नई जर्सी से पर्दा उठाया. इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद थीं. टीम इंडिया की ये जर्सी मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है.
नई जर्सी में क्या है खास?
टीम इंडिया की पिछली जर्सी पूरी तरह नीली थी और कंधे पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं. वर्ल्ड कप के दौरान उन पट्टियों को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया था. इस बार भी कंधे में एडिडास की मशहूर तीन पट्टियां हैं, जो सफेद रंग की हैं लेकिन इस बार कंधे के हिस्से को पहले ही तिरंगे का शेड दिया गया है, जिसके ऊपर ये पट्टियां लगी हैं. इस जर्सी का नीला रंग पिछली जर्सी की तुलना में थोड़ा हल्का है लेकिन साइड्स में इसे गहरा रंग दिया गया है.
कब और कहां होगा इस जर्सी का डेब्यू?
टीम इंडिया की इस जर्सी का डेब्यू दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा. हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है जहां वो वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज के दौरान ही पहली बार इस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. लेकिन ये जर्सी सिर्फ महिला टीम के लिए ही नहीं है, बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली पुरुष टीम भी इसे पहनते हुए दिखेगी.
भारतीय पुरुष टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2025 में इस जर्सी में दिखेगी. तब भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया इस जर्सी में ही नजर आएगी. वहीं अगले साल भारत में ही होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया इस जर्सी में दिख सकती है.
Nov 30 2024, 10:48