आईपीएल 2025: अर्शदीप सिंह की एक गेंद की कीमत 5.36 लाख रुपये! जानिए कैसे निकली ये रकम और क्या है उनका T20 रिकॉर्ड
![]()
आईपीएल 2025 का ऑक्शन तो खत्म हो गया. अब बारी है एक्शन का, जो कि अभी दूर है. लेकिन, उससे पहले ये जरूर जान लीजिए कि आईपीएल 2025 में अर्शदीप सिंह की एक गेंद की कीमत कितनी होगी? अर्शदीप सिंह को IPL 2025 के ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल करते हुए पंजाब किंग्स ने खुद से जोड़ा है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को T20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. यही वजह है कि उनके लिए 18 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करने से भी पंजाब किंग्स हिचकिचाई नहीं.
IPL 2025 में एक गेंद फेंकने का इतना दाम
अब 18 करोड़ के इस तेज गेंदबाज. या यूं कहें कि आईपीएल में सबसे महंगे बिके भारतीय तेज गेंदबाज की एक गेंद की कीमत क्या होगी? जब उनकी एक गेंद का मोल निकालने के लिए हमने गुणा-भाग किया तो पता चला कि उनकी एक गेंद लाखों रुपये की है. हमारे हिसाब के मुताबिक अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 में एक गेंद 5.36 लाख रुपये की डालेंगे.
ये है वो गुणा-भाग, जिससे तय हुई अर्शदीप की एक गेंद की कीमत
हमने ये गणित सुलझाया कैसे, अब जरा वो जान लीजिए. आईपीएल 2025 में हरेक टीम को ग्रुप स्टेज पर 14 मैच खेलने हैं. हरेक गेंदबाज 4 ओवर डालेगा. कम से कम अर्शदीप सिंह तो जरूर डालेंगे क्योंकि वो अपनी टीम के स्ट्राइक गेंदबाज होंगे. अब एक ओवर में होती हैं 6 गेंद. मतलब 14 मैचों का निकालें तो कुल हो गई 336 गेंद. अब अर्शदीप सिंह का दाम है 18 करोड़. तो उस 336 गेंद से हम 18 करोड़ रुपये को भाग देंगे और फिर 5.36 लाख रुपये की वो रकम निकलती है जो IPL 2025 में अर्शदीप की एक गेंद की कीमत होती है.
सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड बनाया
अर्शदीप सिंह ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है. वो T20 में कम से कम 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बीच सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय बन गए हैं. अर्शदीप ने 15.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 मैच में 200 T20 विकेट पूरे किए. उन्होंने ये उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 27 नवंबर को हासिल की.




Nov 28 2024, 21:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.7k