02 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान का द्वितीय चरण
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर 02 दिसम्बर 2024 से सेवा से संतृप्तिकरण अभियान का शुभारम्भ हो रहा है।
अभियान के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 02 दिसम्बर को तहसील सदर के ब्लाक चित्तौरा की ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल, नानपारा के शिवपुर की ग्रा.पं. बितनिया में 03, पयागपुर के हुज़ुरपुर की ग्रा.पं. लौकाही में 04, कैसरगंज के फखरपुर की ग्रा.पं. अचौलिया में 05, तहसील व ब्लाक महसी की ग्रा.पं. औराही में 06 तथा तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत सेमरहना में 07 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक शिविर आयोजित होगा।
इसी क्रम में सप्ताह के सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को क्रमशः तहसील सदर, नानपारा, पयागपुर, कैसरगंज, महसी व मिहींपुरवा के एक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा।
पात्र गृहस्थी, सीनियर सिटीज़न, अन्त्योदय के अवशेष आयुष्मान कार्ड, एसबीवाईसी का क्रियान्वयन, परिवार नियोजन की सेवाएं वितरण, आशा व आशा संगिनी के मानदेय भुगतान की स्थिति, वीएचएसएनडी के सीएचओ के साथ प्रधान के संयुक्त खाते से भुगतान की स्थिति, आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा सेवाएं प्रदान करने का सत्यापन, ई. संजीवनी टेली कन्सलटेंशन की स्थिति, यूविन पोर्टल पर टीकाकरण व सत्रों की स्थिति, वीएसएसएनडी सत्रों पर लॉजिस्टिक, एचआईवी व सिफिलिस टेस्ट किट व आयरन व कैल्शियम टेबलेट की उपलब्धता, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, आरबीएसके टीमों के भ्रमण, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की जांच की स्थिति व मंतरा पर डाटा फीडिंग, आभा आईडी, ई. कवच पोर्टल पर एनसीडी की स्क्रीनिंग, डायबिटीज़, टी.बी., हाईपरटेंशन व कैंसर की जाच, 102 व 108 सेवा की क्रियाशीलता तथा मातृ वंदना योजना में पंजीकरण की स्थिति की जांच की जायेगी।
फैमली आईडी, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप योजना के अन्तर्गत पजीकरण/आवेदन, अन्नप्रासन, राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना, हेल्दी बेबी शो, 10 नवजात बालिकाओं को बेबी किट का वितरण, पेंशन, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों का निस्तारण, परिवार रजिस्टर की नकल, कौशल विकास अन्तर्गत समूह बनाना तथा दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, राशन, आधार फीडिंग एवं सीडिंग, उज्जवला योजना, ईकेवाईसी, कार्ड डिलीशन की स्थिति, बैंक खाता आधार से सीड करना, जन धन खाता खोलना, बैंक मुद्रा लोन, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा व अटल पेंशन योजना, कृषि, पशुपालन व श्रम विभाग की योजनाओं के लिए पंजीकरण तथा बच्चों, वृद्ध एवं महिलाओं के लिए आधार बनाने हेतु अलग-अलग काउण्टर लगाये जायेंगे।
शिविर के दौरान आपरेशन कायाकल्प, यूनीफार्म व पाठ्य पुस्तिका वितरण, फर्लीचर क्रय व आउट डोर प्ले मेटेरियल, मिड-डे-मील, पोषण वाटिका, आईजीआरएस गुणवत्ता की जांच व पोर्टल पर फीडिंग, डीबीटी आधार प्रमाणीकरण, विद्युत कनेक्शन, दिव्यांग बच्चों की समर्थ प्रगति, निर्माण कार्यो, खेल सामग्री, पी.एम. श्री, शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, एसएलडब्लूएम योजना, 15वें एवं 5वें वित्त कार्यों, अन्त्येष्टि स्थल, पंचायत भवन, मनरेगा के कार्यों, खाद, बीज एवं कृषि यंत्र के लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं अन्तर्गत विगत 03 वर्षों के लाभार्थियों की जांच, हर खेत को पानी योजना का सत्यापन, शिक्षा, आईसीडीएस व अन्य विभागों के निर्माण कार्यों सत्यापन, जल जीवन मिशन व पैक्स सहकारिता क्षेत्र के कार्यों की जांच के साथ-साथ एसएचजी का ग्रुप बनाना, आरएफ, सीआईएफ व पोर्टल फीडिंग कार्य, कोटेदार द्वारा विद्यालयों को दिये खाद्यान्न, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, गो आश्रय स्थल तथा पुष्टाहार वितरण कार्य का सत्यापन एवं जाच की जायेगी।
राजस्व एवं कृषि अन्तर्गत वरासत दर्ज कर खतौनी एवं आवंटन प्रमाण-पत्र का वितरण, धारा- 24, 116, 80, 67, 34, 33 व अन्य लम्बित वादों का निस्तारण, अवैध अतिक्रमण हटाने व पैमाईश, अंश निर्धारण की त्रुटियों को दुरूस्त करने, खतौनी को पढकर सुनाना व घरौनी सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शिविर के दौरान 10 कन्याओं को बेबी किट का वितरण, खेल प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कार वितरण, शौचालय स्वीकृति पत्र एवं शगुन एवं पोषण किट का वितरण, दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड का वितरण, समूहों को रिवाल्विंग फण्ड व सीआईएफ से संतृप्ति करने के साथ विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया जायेगा।
Nov 28 2024, 18:54