पिकअप के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त,सात घण्टे सप्लाई रही ठप्प
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /चहनियां, क्षेत्र के सेवई के पूरा में मंगलवार की शाम को पिकअप के धक्के से मेन सप्लाई का डबल खम्भा टूट गया । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने देर रात तक सप्लाई दुरुस्त कराया । पिकअप ड्राइवर के खिलाफ जेई ने बलुआ थाने में तहरीर दिया ।
चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर सेवई के पूरवा में मंगलवार की देर शाम को धानापुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने नशे की धुत में मेन सप्लाई 33 हजार के डबल पोल को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान सप्लाई आठ घण्टे गायब रही । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने क्षतिग्रस्त हुए खम्भा व अन्य उपकरण को मंगाकर कर्मियों से देर रात तक कार्य करके बिजलीं व्यवस्था दुरुस्त कराया । सप्लाई 1 बजे रात को शुरू हुई । पिकअप छोड़ कर भागे ड्राइवर के खिलाफ बलुआ थाने में जेई ने तहरीर दिया है ।
Nov 28 2024, 17:34