भारतीय संविधान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया नमन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। झांसी स्तिथ यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में मंगलवार को बीएससी, जीएनम एवं एएनएम के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संविधान निर्माताओं एवं उनके देशप्रेम, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता को नमन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जेनेट जे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान कागज के कुछ टुकड़े नहीं बल्कि यह हमारे संस्कृतिक, सामाजिक लोकतांत्रिक विरासत की वह धरोहर है जिसके लिए अनेको वीरों ने अपने जान न्योछावर कर दी। इसकी गरिमा की रक्षा करना हर एक भारतीय का अक्षुण्ण कर्तव्य है। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हुए संबोधित किया कि अधिकारों को सुरक्षित रखने हेतु कर्तव्यशील होना भी जरूरी है।
साथ ही उन्होंने 26/11 ताज होटल मुंबई हमले में अपनी आहुति देने वाले वीरों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, अर्चना राज, रीता पाल, प्रियंका दुबे, आरती, इंदू पाल, मधु, जुली, आंचल, गजाला, शिवम मौर्या, प्रगति, अन्नू के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।
Nov 28 2024, 17:33