/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz पिकअप के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त,सात घण्टे सप्लाई रही ठप्प Chandauli
पिकअप के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त,सात घण्टे सप्लाई रही ठप्प

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, क्षेत्र के सेवई के पूरा में मंगलवार की शाम को पिकअप के धक्के से मेन सप्लाई का डबल खम्भा टूट गया । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने देर रात तक सप्लाई दुरुस्त कराया । पिकअप ड्राइवर के खिलाफ जेई ने बलुआ थाने में तहरीर दिया ।

चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर सेवई के पूरवा में मंगलवार की देर शाम को धानापुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने नशे की धुत में मेन सप्लाई 33 हजार के डबल पोल को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान सप्लाई आठ घण्टे गायब रही । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने क्षतिग्रस्त हुए खम्भा व अन्य उपकरण को मंगाकर कर्मियों से देर रात तक कार्य करके बिजलीं व्यवस्था दुरुस्त कराया । सप्लाई 1 बजे रात को शुरू हुई । पिकअप छोड़ कर भागे ड्राइवर के खिलाफ बलुआ थाने में जेई ने तहरीर दिया है ।

भारतीय संविधान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया नमन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। झांसी स्तिथ यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में मंगलवार को बीएससी, जीएनम एवं एएनएम के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संविधान निर्माताओं एवं उनके देशप्रेम, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता को नमन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जेनेट जे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान कागज के कुछ टुकड़े नहीं बल्कि यह हमारे संस्कृतिक, सामाजिक लोकतांत्रिक विरासत की वह धरोहर है जिसके लिए अनेको वीरों ने अपने जान न्योछावर कर दी। इसकी गरिमा की रक्षा करना हर एक भारतीय का अक्षुण्ण कर्तव्य है। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हुए संबोधित किया कि अधिकारों को सुरक्षित रखने हेतु कर्तव्यशील होना भी जरूरी है।

साथ ही उन्होंने 26/11 ताज होटल मुंबई हमले में अपनी आहुति देने वाले वीरों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, अर्चना राज, रीता पाल, प्रियंका दुबे, आरती, इंदू पाल, मधु, जुली, आंचल, गजाला, शिवम मौर्या, प्रगति, अन्नू के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।

राहुल इंटरनेशनल स्कूल और कालेज मे कम्पटीशन प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया,राहुल इंटरनेशनल एजुकेशनल ग्रुप महुअरकलां में कम्पटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि राहुल नॉलेज सिटी के सीओओ ,संस्थापक लल्लन आर तिवारी के इकलौते सुपौत्र उत्सव तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि बलुआ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश राय रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर के किया।

प्रतियोगिता में राहुल ग्रुप के चारों कालेज पं0 रामाधार जे तिवारी पालटेक्निक कालेज,रामराजी तिवारी आइटीआई,लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय,राहुल इंटरनेशनल कालेज ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम कळर्स ऑफ़ इंडिया" 2024 के थीम पर सम्पादित किया गया। कंपटीशन में पेंटिंग, मेहंदी,रंगोली,एसिड अटैक,कविता, स्लो मोशन डांस, स्लो मोशन गीत था।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए सवाल भी पूछे गए। सभी कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति रही। वहीँ राहुल इंटरनेशनल स्कूल प्रथम विजेता, पंडित रामाधार जे तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक द्वितीय, लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बीएड कालेज तृतीय, स्वर्गीय रामराजी तिवारी आईटीआई चतुर्थ श्रेणी में रहा ।कार्यक्रम का संचालन रूद्र पूत पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू,डॉ. शशिभूषण तिवारी,परमात्मा वर्मा, राकेश चंद्र दूबे,विनोद कुमार चौधरी,शैलेन्द्र पाण्डेय,अलोक पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय,अमित पाण्डेय, चन्दन जायसवाल,अम्बुज पाण्डेय, सभी छात्रों के अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद रहे।

पिकअप के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त,सात घण्टे सप्लाई रही ठप्प

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां,

क्षेत्र के सेवई के पूरा में मंगलवार की शाम को पिकअप के धक्के से मेन सप्लाई का डबल खम्भा टूट गया । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने देर रात तक सप्लाई दुरुस्त कराया । पिकअप ड्राइवर के खिलाफ जेई ने बलुआ थाने में तहरीर दिया ।

चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर सेवई के पूरवा में मंगलवार की देर शाम को धानापुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने नशे की धुत में मेन सप्लाई 33 हजार के डबल पोल को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान सप्लाई आठ घण्टे गायब रही । सूचना पर पहुँचे जेई सुभाष यादव ने क्षतिग्रस्त हुए खम्भा व अन्य उपकरण को मंगाकर कर्मियों से देर रात तक कार्य करके बिजलीं व्यवस्था दुरुस्त कराया । सप्लाई 1 बजे रात को शुरू हुई । पिकअप छोड़ कर भागे ड्राइवर के खिलाफ बलुआ थाने में जेई ने तहरीर दिया है ।

संविधान दिवस के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हुआ विशेष आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान की उद्देशिका को सामूहिक रूप से शपथ के रूप में पढ़कर की गई। यह गतिविधि विद्यार्थियों के बीच संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम बनी।

इसके पश्चात सामाजिक विज्ञान शिक्षिका अनन्या यादव के निर्देशन में कक्षा 9वी के बच्चों ने एक शानदार लघु-नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व और उसमें निहित मूलभूत अधिकारों और कर्तव्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों की अभिनय क्षमता और विषय की गहन समझ ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया। बच्चों ने अपने नृत्य, गीत और कविता पाठ के माध्यम से संविधान की भावना को अभिव्यक्त किया। इसके अलावा सविधान दिवस के अवसर पर बच्चो ने पेन्टिंग एवं प्रस्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I

विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार भारती ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को संविधान की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित किया व उप-प्राचार्या क्षमा सिंह ने कहा की संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल एक समारोह है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए भारतीय लोकतंत्र की महानता को समझने और उसके प्रति गर्व महसूस करने का अवसर भी है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चन्द्र भूषण प्रसाद ने बच्चो द्वारा सविदान दिवस पर किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की भूरि- भूरि प्रशंसा की एवं सविधान द्वारा दिए गए अधिकारों एवं कर्तव्यों को अपने जीवन में अपनाने का अह्वाहन किया।

कार्यक्रम की सफलता में मुख्य अध्यापक रविशंकर गौड़, प्रार्थना सभा संचालिका शालिनी मिश्रा, शिल्पा सक्सेना, बृजभान राम, सुप्रिया तोमर, प्रदीप,आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही I

कंपोजिट विद्यालय ह्रदयपुर में संविधान दिवस पर लिया शपथ

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियाँ l कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहानिया में संविधान दिवस पर शिक्षकों और बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए संविधान की शपथ लिया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ इसलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया कि संविधान की आत्मा कहीं जाने वाली प्रस्तावना को अमेरिकी संविधान से लिया गया है अभी तक इस प्रस्तावना में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हमारे देश का संविधान कई देशों से प्रेरित है! संविधान दिवस लोकतांत्रिक आदर्श को मजबूत करता है और नागरिकों को सक्रिय भागीदारी एवं जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करता है! यह दिन संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉक्टर बी आर अंबेडकर को सम्मानित करता है तथा संवैधानिक मूल्य अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 2015 में संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की थी! भारतीय संविधान दिवस न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे पर जोर देते हुए राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हुए संवैधानिक आदर्श, अधिकारों और प्रतिबद्धताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाता है ।इस अवसर पर पूजा सिंह ,बृजेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, उमा चौबे, उमेश, प्रियंका चौहान, ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह, गौतम लाल, सुशीला देवी ,मंजू देवी, राम भजन राम, सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

चंदौली पुलिस ने पन्द्रह हजार रूपये की शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली, जनपद के थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 13 लीटर अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है l

तस्कर प्रफुल माली पुत्र स्व0 राजेन्द्र माली निवासी ग्राम मझुई थाना चैनपुर भभुआ बिहार उम्र करीब 34 वर्ष दो झोले में 750ML 12 ट्रेट्रापैक व इम्पीरियल ब्लू 480ML 09 ट्रेट्रा पैक रायल स्टैग कुल 13.220 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रूपये की नाजायज शराब गंजख्वाजा स्टेशन जाने वाले मार्ग पर लेकर जा रहा था. जो रात को ऊंचे दामों पर बेचता है.

क्षेत्राधिकारी PDDU नगर आशुतोष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में सोमवार को उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 318/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उ0नि0 अनन्त भार्गव, का0 धीरेन्द्र कुमार, का0 अमित सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शामिल रहे।

बगैर कंपक्शन मैन्युअली हाईवे निर्माण से लोगों में आक्रोश

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/ तीरगाँवा मारूफपुर तक हो रहे हाईवे निर्माण में बगैर कंपक्शन मैन्युअली निर्माण कार्य से नाराज लोगों ने कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में धांधली करने का आरोप लगाते हुए अनियमितता की जांच करने की मांग उठायी है। लोगों का कहना है कि जो सड़क का निर्माण 60-70 टन दबाव के कंपक्शन के साथ मशीनों द्वारा किया जाना चाहिए जिसे कंपनी के लोग मनमाने ढंग से मैन्युअली करा रहे है। जिससे सड़क एक बार फिर बहुत जल्दी खराब हो जाएगी और हम क्षेत्रीय लोगों को फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

चंदौली से तीरगाँवा मारूफपुर वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से 437 करोड़ की लागत से फोर लेन हाईवे के रुप में बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण की जिम्मेदारी फैजाबाद की संस्था एपको कंपनी को दिया गया है। जिसके द्वारा निर्माण कार्य में मशीनो की जगह अधिकतर मैन्युअली कार्य कराया जा रहा है। जिससे सड़क बहुत जल्दी ही खराब होने का खतरा बनने लगा है। ग्रामीण अवनीश, शंकर, मनोज, सुदामा, लौकेश, विकास, मुकेश, विनोद आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में धांधली करने और अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पुरे निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजमोहन पटेल ने कहा कि शिकायत के सम्बन्ध में एपको कंपनी के जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है। वहीं एपको के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि मजदूरों द्वारा कुछ लापरवाही हुयी है जिसे ठीक कराया जायेगा।

पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में 21नवंबर से 25 नवंबर तक चल रहे स्काउट गाइड शिविर का समापन सोमवार को हुआ । स्काउट और गाइड की अलग-अलग टीमों ने हैकिंग टेंट और स्काउट प्रशिक्षण से जुड़ी हुई प्रविधियां और क्रियाकलापों में उत्सुकता से भाग लेते हुए अपने प्रशिक्षण और गुणवत्ता का प्रदर्शन भी किया।

स्काउट गाइड गीत, स्वागत,धन्यवाद तालिया के साथ अपने अनुभवों को अपने प्रशिक्षकों और प्राध्यापकों के बीच स्काउट और गाइड की अलग-अलग टीमों ने प्रतिभा कर प्रदर्शन किया। स्काउट गाइड शिविर के समापन के मुख्य अतिथि के रूप में लोकनेता सामनाथ को महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने पूर्व में अपने स्काउट गाइड के जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय पदाधिकारी होने और प्रशिक्षण के गुणवत्ता तथा मानव समाज में स्काउट गाइड के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। साथ ही नव प्रशिक्षित स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। जिला स्काउट प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी, गाइड प्रशिक्षिका पूजा यादव और रेखा यादव ने पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के आंतरिक और बाह्य क्रियाकलापों से प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके जीवन में एक नया आयाम स्थापित करने हेतु संकल्पित किया। तत्क्रम में राष्ट्रगान के साथ और स्काउट गीत के साथ झंडा उतारकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। अंत में सभी स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को दीक्षा देकर के उनको समझ में अपने लिए और समाजहित के लिए औपचारिक भूमिका निभाने का संकल्प कराया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, रितेश पांडेय, सिध्दांत शंकर ओझा, शिवदत्त पांडेय आदि प्रशिक्षु उपस्थित थे।

नेक पहल: बलुआ इंस्पेक्टर ने भटके बालिका को परिजनों से मिलाया

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर के रहने वाली चार वर्सीय बालिका अदिति उर्फ छुटकी को बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने रविवार की देर शाम को उसके पडीजनो को सौंपा । धान कुटाने जा रहे पिता के पीछे चली गयी थी । शाम को पुलिस के संज्ञान में आते ही ताबड़ तोड़ खोजबीन के बाद बच्ची सोनहुला से बरामद हुई । बच्ची पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा । पुलिस को धन्यबाद ज्ञापित किया ।

सुरतापुर के रहने वाले पंकज यादव रविवार की दोपहर में साइकिल पर धान रखकर कुटाने के लिए गये । पीछे पीछे उनकी पुत्री अदिति यादव उर्फ छुटकी भी पीछे पीछे चल दी । पैदल ही वही चहनियां चौराहे होते हुए सोनहुला तक पहुच गयी । इधर बच्ची के न मिलने पर परिजन परेशान हो गये । ग्रामीणों संग परिजन खोजते खोजते परेशान होने के बाद बलुआ थाने पर आकर बलुआ इंस्पेक्टर को सूचना दिया ।

आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने शाम को चहनियां चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूछताछ के साथ ही शोशल मीडिया तथा वाट्सअप ग्रुपो पर शेयर करने के बाद आसपास के गांवो व बस्तियों में पूछताछ किया । अंततः सोनहुला में अमृत सरोवर के पास धरकार बस्ती में बच्ची सकुशल मिली । बलुआ इंस्पेक्टर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर परिजनों को सौप दिया । परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा । उन्होंने बलुआ पुलिस को धन्यबाद ज्ञापित किया ।