पटना में सक्रिय ऑटो गैंग लगातार दे रहे घटना को अंजाम, ऑटो में बैठे व्यापारी के बैग से निकाले 3 लाख
पटना :- राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है। वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है।
![]()
जानकारी के मुताबिक नालन्दा जिले के हिलसा निवासी सर्वेश कुमार नामक व्यापारी किराना दुकान की खरीदारी करने मारूफगंज मंडी आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने बाईपास स्थित महादेव स्थान से चौक आने के लिए ऑटो पर बैठे। वही ऑटो चालक के साथ उसका गैंग भी ऑटो में बैठा और बैठने के बाद धक्का मुक्की कर व्यापारी के बैग से 3 लाख रुपये नगद निकाल लिया।
जिसके बाद ऑटो चालक ने पटना साहिब ओभर ब्रिज पर व्यापारी को ऑटो से उतारकर भाग निकला। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता तबतक ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल गया। जिसके बाद व्यापारी ने बाईपास थाना में मामला दर्ज कराया। वही मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि बाईपास इलाके में ऑटो गैंग लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है तो वही पुलिस ऑटो गैंग के सामने घुटने टेक रही है। इधर बायपास थाना की पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से उन सभी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी।


पटना :- राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है। वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है।









Nov 27 2024, 21:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k