राहुल इंटरनेशनल स्कूल और कालेज मे कम्पटीशन प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /चहनिया,राहुल इंटरनेशनल एजुकेशनल ग्रुप महुअरकलां में कम्पटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि राहुल नॉलेज सिटी के सीओओ ,संस्थापक लल्लन आर तिवारी के इकलौते सुपौत्र उत्सव तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि बलुआ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश राय रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर के किया।
प्रतियोगिता में राहुल ग्रुप के चारों कालेज पं0 रामाधार जे तिवारी पालटेक्निक कालेज,रामराजी तिवारी आइटीआई,लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय,राहुल इंटरनेशनल कालेज ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम कळर्स ऑफ़ इंडिया" 2024 के थीम पर सम्पादित किया गया। कंपटीशन में पेंटिंग, मेहंदी,रंगोली,एसिड अटैक,कविता, स्लो मोशन डांस, स्लो मोशन गीत था।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए सवाल भी पूछे गए। सभी कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति रही। वहीँ राहुल इंटरनेशनल स्कूल प्रथम विजेता, पंडित रामाधार जे तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक द्वितीय, लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बीएड कालेज तृतीय, स्वर्गीय रामराजी तिवारी आईटीआई चतुर्थ श्रेणी में रहा ।कार्यक्रम का संचालन रूद्र पूत पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू,डॉ. शशिभूषण तिवारी,परमात्मा वर्मा, राकेश चंद्र दूबे,विनोद कुमार चौधरी,शैलेन्द्र पाण्डेय,अलोक पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय,अमित पाण्डेय, चन्दन जायसवाल,अम्बुज पाण्डेय, सभी छात्रों के अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद रहे।
Nov 27 2024, 17:19