संविधान दिवस के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हुआ विशेष आयोजन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान की उद्देशिका को सामूहिक रूप से शपथ के रूप में पढ़कर की गई। यह गतिविधि विद्यार्थियों के बीच संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम बनी।
इसके पश्चात सामाजिक विज्ञान शिक्षिका अनन्या यादव के निर्देशन में कक्षा 9वी के बच्चों ने एक शानदार लघु-नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व और उसमें निहित मूलभूत अधिकारों और कर्तव्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों की अभिनय क्षमता और विषय की गहन समझ ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया। बच्चों ने अपने नृत्य, गीत और कविता पाठ के माध्यम से संविधान की भावना को अभिव्यक्त किया। इसके अलावा सविधान दिवस के अवसर पर बच्चो ने पेन्टिंग एवं प्रस्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I
विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार भारती ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को संविधान की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित किया व उप-प्राचार्या क्षमा सिंह ने कहा की संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल एक समारोह है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए भारतीय लोकतंत्र की महानता को समझने और उसके प्रति गर्व महसूस करने का अवसर भी है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चन्द्र भूषण प्रसाद ने बच्चो द्वारा सविदान दिवस पर किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की भूरि- भूरि प्रशंसा की एवं सविधान द्वारा दिए गए अधिकारों एवं कर्तव्यों को अपने जीवन में अपनाने का अह्वाहन किया।
कार्यक्रम की सफलता में मुख्य अध्यापक रविशंकर गौड़, प्रार्थना सभा संचालिका शालिनी मिश्रा, शिल्पा सक्सेना, बृजभान राम, सुप्रिया तोमर, प्रदीप,आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही I
Nov 27 2024, 17:17