रोशनलाल चौधरी की जीत पर गाजे-बाजे के साथ निकला विजय जुलूस
![]()
रामगढ़ः विधानसभा चुनाव में बड़कागांव सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत पर भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास भव्य विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा-आजसू के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे। सर्वप्रथम लबगा पंचबहिनी मंदिर में रोशनलाल चौधरी ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया। यहां से गाजे-बाजे के साथ पतरातू-रामगढ़ फोरलेन पर जुलूस निकला। जो बलकुदरा, कुरसे होते हुए मतकमा चौक पहुंचा। जहां जमकर आतिशबाजी के बीच रोशनलाल चौधरी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया गया। मतकमा चौक से जुलूस बिरसा चौक पहुंचा। जहां रोशनलाल चौधरी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नतमस्तक हुए। यहां से विजय जुलूस भुरकुंडा बाजार, थाना चौक, सौंदा 'डी', सौंदा बस्ती होते हुए पतरातू की ओर निकला। इस क्रम में जीत से उत्साहित भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। जुलूस में बैंड बाजे की धुन पर कई लोग नाचते-झूमते भी देखें गए। पर कई लोग नाचते-झूमते भी देखें गए। जुलूस में योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, मनोज राम, दिलीप दांगी, संजीव सिंह बाबला, विजय साहू, सागर दांगी, जुगल नायक, अखिलेश टोप्पो, कन्हैया सिंह यादव, विजय सिंह, अजय कुमार पासवान, प्रदीप मांझी, किशुन नायक, सलील मोहन सिन्हा, प्रभाष दास, विश्वरंजन सिन्हा, रोबिन मुखर्जी, संजय वर्मा, संजय पांडेय, सत्येंद्र सिंह, पंकज कुमार, वीरेंद्र सिंह, विद्यासागर, राजेश महतो, राजू मल्होत्रा, अनूप ठाकुर, सोनू कुशवाहा, विनय भगत, विनोद कुमार, काला बाबू, राकेश शर्मा, सुजीत राम, सूरज शर्मा, सुनील सोनी, राजेश गिरी, इरफान खान, राजेश मुंडा सहित कई शामिल थे।






रामगढ (रजरप्पा) । रामगढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी विजय होने के बाद रविवार को पति बजरंग महतो सहित सपरिवार माँ भगवती की शरण में पहुची। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा पहुँचकर छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना किया। मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर मां भगवती के आगे माथा टेककर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों द्वारा कराया गया। तत्पश्चात उन्होंने नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया।इस दौरान उन्होंने कहा की जिस तरह से रामगढ़ की जनता ने मुझपर भरोसा कर के मुझे अपना कीमती मत दिया है उनके विश्वाश में खरी उतरेंगी।जनता का विकाश करना मेरी पहली प्राथमिकता है।ये जीत मेरी नहीं रामगढ़ की जनता की जीत hai।बता दे की झारखंड के रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतगणना में कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने बाजी मार ली है।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू महागठबंधन के प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 6 हजार 7 सौ 90 मतों के अंतर से हराया है। मौके पर अमीत महतो,गौरीशंकर महतो,कमलेश महतो,लक्ष्मण महतो,प्रदीप महतो,पवन महतो,हीरालाल महतो ,पंकज महतो,बरतू करमाली सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
Nov 26 2024, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k