चंदौली पुलिस ने पन्द्रह हजार रूपये की शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली, जनपद के थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 13 लीटर अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है l
तस्कर प्रफुल माली पुत्र स्व0 राजेन्द्र माली निवासी ग्राम मझुई थाना चैनपुर भभुआ बिहार उम्र करीब 34 वर्ष दो झोले में 750ML 12 ट्रेट्रापैक व इम्पीरियल ब्लू 480ML 09 ट्रेट्रा पैक रायल स्टैग कुल 13.220 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रूपये की नाजायज शराब गंजख्वाजा स्टेशन जाने वाले मार्ग पर लेकर जा रहा था. जो रात को ऊंचे दामों पर बेचता है.
क्षेत्राधिकारी PDDU नगर आशुतोष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में सोमवार को उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 318/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उ0नि0 अनन्त भार्गव, का0 धीरेन्द्र कुमार, का0 अमित सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शामिल रहे।
Nov 26 2024, 15:49