तिसरी में धड़ल्ले से की जा रही है अवैध महुआ शराब की चुलाई
तिसरी, गिरिडीहतिसरी के मनसाडीह ओपी क्षेत्र के कुंडी में इन दिनों घरों में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब का चुलाइ किया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि यह अवैध चुलाइ मनसाडीह ओपी के लगभग चार किलोमीटर की ही दूरी पर किया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। बता दें कुंडी तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में से एक है और यहां से बिहार राज्य की सीमा नजदीक है। वहीं कुंडी के चूल्हन राय, कामेश्वर राय, सोभन राय, सुनील साव एवं मित्तन राय के घरों में महुआ का अवैध शराब का निर्माण किया जाता है, जिसे बाद में बिहार सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा इन शराब को कुंडी, मनसाडीह, बिरनी, समेत आस पास के कई इलाकों में भी बेचा जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन शराब के निर्माण के दौरान प्रतिबंधित रसायनिक चीजों का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिससे यह शराब जहरीली बन रही है और कई लोग इस शराब को पीने के बाद बीमार भी हो रहे हैं।
Nov 26 2024, 08:23