पटनासिटी में दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास टायर दुकान और होटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है ।दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास दो दुकानों में भीषण आगलगी की घटना घटी है।
मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर टॉल प्लाजा के पास की है जहाँ दो दुकान जिसमे एक खाने पीने का होटल बही दूसरा टायर की दुकान थी उसमें भीषण आग लगी है।आग इतना भयानक था कि इसकी लपटे आसमान छू रही थी।होटल में रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया जिसमे आग और बिकराल हो गया।
हलाकि घटना की सूचना स्थानीय दिदारगंज थाना को दे दी गयी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को भी मामले की सूचना दे दी गयी ।घटनास्थल पर फायर यूनिट की तीन गाड़िया अभी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुँची हुई है।
फायर फाइटर्स आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे हुए है।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।










Nov 25 2024, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k