बगैर कंपक्शन मैन्युअली हाईवे निर्माण से लोगों में आक्रोश
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली/ तीरगाँवा मारूफपुर तक हो रहे हाईवे निर्माण में बगैर कंपक्शन मैन्युअली निर्माण कार्य से नाराज लोगों ने कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में धांधली करने का आरोप लगाते हुए अनियमितता की जांच करने की मांग उठायी है। लोगों का कहना है कि जो सड़क का निर्माण 60-70 टन दबाव के कंपक्शन के साथ मशीनों द्वारा किया जाना चाहिए जिसे कंपनी के लोग मनमाने ढंग से मैन्युअली करा रहे है। जिससे सड़क एक बार फिर बहुत जल्दी खराब हो जाएगी और हम क्षेत्रीय लोगों को फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
चंदौली से तीरगाँवा मारूफपुर वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से 437 करोड़ की लागत से फोर लेन हाईवे के रुप में बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण की जिम्मेदारी फैजाबाद की संस्था एपको कंपनी को दिया गया है। जिसके द्वारा निर्माण कार्य में मशीनो की जगह अधिकतर मैन्युअली कार्य कराया जा रहा है। जिससे सड़क बहुत जल्दी ही खराब होने का खतरा बनने लगा है। ग्रामीण अवनीश, शंकर, मनोज, सुदामा, लौकेश, विकास, मुकेश, विनोद आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में धांधली करने और अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पुरे निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजमोहन पटेल ने कहा कि शिकायत के सम्बन्ध में एपको कंपनी के जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है। वहीं एपको के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि मजदूरों द्वारा कुछ लापरवाही हुयी है जिसे ठीक कराया जायेगा।
Nov 25 2024, 17:11