/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz बगैर कंपक्शन मैन्युअली हाईवे निर्माण से लोगों में आक्रोश Chandauli
बगैर कंपक्शन मैन्युअली हाईवे निर्माण से लोगों में आक्रोश

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/ तीरगाँवा मारूफपुर तक हो रहे हाईवे निर्माण में बगैर कंपक्शन मैन्युअली निर्माण कार्य से नाराज लोगों ने कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में धांधली करने का आरोप लगाते हुए अनियमितता की जांच करने की मांग उठायी है। लोगों का कहना है कि जो सड़क का निर्माण 60-70 टन दबाव के कंपक्शन के साथ मशीनों द्वारा किया जाना चाहिए जिसे कंपनी के लोग मनमाने ढंग से मैन्युअली करा रहे है। जिससे सड़क एक बार फिर बहुत जल्दी खराब हो जाएगी और हम क्षेत्रीय लोगों को फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

चंदौली से तीरगाँवा मारूफपुर वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से 437 करोड़ की लागत से फोर लेन हाईवे के रुप में बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण की जिम्मेदारी फैजाबाद की संस्था एपको कंपनी को दिया गया है। जिसके द्वारा निर्माण कार्य में मशीनो की जगह अधिकतर मैन्युअली कार्य कराया जा रहा है। जिससे सड़क बहुत जल्दी ही खराब होने का खतरा बनने लगा है। ग्रामीण अवनीश, शंकर, मनोज, सुदामा, लौकेश, विकास, मुकेश, विनोद आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में धांधली करने और अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पुरे निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजमोहन पटेल ने कहा कि शिकायत के सम्बन्ध में एपको कंपनी के जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है। वहीं एपको के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि मजदूरों द्वारा कुछ लापरवाही हुयी है जिसे ठीक कराया जायेगा।

पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में 21नवंबर से 25 नवंबर तक चल रहे स्काउट गाइड शिविर का समापन सोमवार को हुआ । स्काउट और गाइड की अलग-अलग टीमों ने हैकिंग टेंट और स्काउट प्रशिक्षण से जुड़ी हुई प्रविधियां और क्रियाकलापों में उत्सुकता से भाग लेते हुए अपने प्रशिक्षण और गुणवत्ता का प्रदर्शन भी किया।

स्काउट गाइड गीत, स्वागत,धन्यवाद तालिया के साथ अपने अनुभवों को अपने प्रशिक्षकों और प्राध्यापकों के बीच स्काउट और गाइड की अलग-अलग टीमों ने प्रतिभा कर प्रदर्शन किया। स्काउट गाइड शिविर के समापन के मुख्य अतिथि के रूप में लोकनेता सामनाथ को महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने पूर्व में अपने स्काउट गाइड के जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय पदाधिकारी होने और प्रशिक्षण के गुणवत्ता तथा मानव समाज में स्काउट गाइड के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। साथ ही नव प्रशिक्षित स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। जिला स्काउट प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी, गाइड प्रशिक्षिका पूजा यादव और रेखा यादव ने पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के आंतरिक और बाह्य क्रियाकलापों से प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके जीवन में एक नया आयाम स्थापित करने हेतु संकल्पित किया। तत्क्रम में राष्ट्रगान के साथ और स्काउट गीत के साथ झंडा उतारकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। अंत में सभी स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को दीक्षा देकर के उनको समझ में अपने लिए और समाजहित के लिए औपचारिक भूमिका निभाने का संकल्प कराया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, रितेश पांडेय, सिध्दांत शंकर ओझा, शिवदत्त पांडेय आदि प्रशिक्षु उपस्थित थे।

नेक पहल: बलुआ इंस्पेक्टर ने भटके बालिका को परिजनों से मिलाया

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर के रहने वाली चार वर्सीय बालिका अदिति उर्फ छुटकी को बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने रविवार की देर शाम को उसके पडीजनो को सौंपा । धान कुटाने जा रहे पिता के पीछे चली गयी थी । शाम को पुलिस के संज्ञान में आते ही ताबड़ तोड़ खोजबीन के बाद बच्ची सोनहुला से बरामद हुई । बच्ची पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा । पुलिस को धन्यबाद ज्ञापित किया ।

सुरतापुर के रहने वाले पंकज यादव रविवार की दोपहर में साइकिल पर धान रखकर कुटाने के लिए गये । पीछे पीछे उनकी पुत्री अदिति यादव उर्फ छुटकी भी पीछे पीछे चल दी । पैदल ही वही चहनियां चौराहे होते हुए सोनहुला तक पहुच गयी । इधर बच्ची के न मिलने पर परिजन परेशान हो गये । ग्रामीणों संग परिजन खोजते खोजते परेशान होने के बाद बलुआ थाने पर आकर बलुआ इंस्पेक्टर को सूचना दिया ।

आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने शाम को चहनियां चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूछताछ के साथ ही शोशल मीडिया तथा वाट्सअप ग्रुपो पर शेयर करने के बाद आसपास के गांवो व बस्तियों में पूछताछ किया । अंततः सोनहुला में अमृत सरोवर के पास धरकार बस्ती में बच्ची सकुशल मिली । बलुआ इंस्पेक्टर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर परिजनों को सौप दिया । परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा । उन्होंने बलुआ पुलिस को धन्यबाद ज्ञापित किया ।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बदसूलकी,दिया तहरीर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां खण्ड विकास कार्यालय में क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ की अध्यक्ष सोनी सिंह के साथ पहुँचे बीडीसी पदाधिकारियों के साथ जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह द्वारा बदतमीजी करने का तहरीर शनिवार की शाम को बलुआ थाने पर दिया है । स्वाभिमान संघ के सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर जान माल की गुहार की मांग करेंगे ।

क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के लोगो ने आरोप लगाया कि वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्र के सदस्य/प्रतिनिधि हैं । शनिवार को चहनियां मुख्यालय पर अपने बीडीसी संघर्ष मोर्चा संघ के ब्लॉक अध्यक्षता सोनी सिंह पत्नी लालबहादुर के साथ खंड विकास अधिकारी से परिचय व क्षेत्र की समस्या के संबंध में मुलाकात कर रहे थे कि इतने में जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह(बबलू) पुत्र स्वo महेंद्र सिंह ग्राम पपौरा थाना बलुआ द्वारा शीशे के गेट को खोलते हुए प्रवेश किया । गोपाल सिंह द्वारा प्रथम बार अपनी बात रखते हुए फिर हम लोगों से उलझ गये । दफ्तर के अंदर लालू राजभर पुत्र मुन्ना राजभर को मारने की धमकी दे रहे थे तब तक खंड विकास अधिकारी चहनिया द्वारा सबको हटाया बढ़ाया गया । यह भी आरोप लगाया कि दफ्तर से बाहर आकर दर्जनों लड़कों को बुलाकर जान से मारने की धमकी दिया । सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायेंगे । तहरीर देने वालो में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सोनी सिंह,नरेंद्र गुप्ता,बीडीसी पति सुभाष यादव,बीडीसी पति प्रेम नारायण ,अरबिंद यादव,प्रतिनिधि लालू राजभर आदि उपस्थित रहे । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

गृह विज्ञान में पाक कला की प्रायोगिक परीक्षा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /राहुल नॉलेज सिटी के अंतर्गत लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बी एड कॉलेज में शनिवार को गृह विज्ञान की प्रयोगिक परीक्षा के अंतर्गत पाक कला की प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराई गई । जिसमें व्यंजन परीक्षण के लिए मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक डॉ शशिभूषण तिवारी के साथ हिंदुस्तान समाचार पत्र के यूनिट हेड योगेंद्र सिंह ने पाक कला का परीक्षण किया ।

सर्वप्रथम राहुल नॉलेज सिटी के प्रबन्धक आनन्द तिवारी " सोनू सर " ने योगेंद्र सिंह का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । अतिथिद्वय ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सभी छात्राओं ने श्वेता सिंह ( प्रवक्ता गृह विज्ञान ) के मार्गदर्शन में स्वदिष्ट व्यंजनों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया ।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश चन्द्र दुबे, आई टी आई के प्रिंसिपल विनोद कुमार चौधरी एवं सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ताओं ने सभी व्यंजनों की प्रशंसा की । उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

केबल लगाने में अनियमितता से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l विद्युत क्षमता वृद्धि के तहत 50 एमएम की केबल को हटाकर 95 एमएम की लगाने का कार्य बाबा मिनरल वाटर फर्म द्वारा विगत एक सप्ताह से किया जा रहा है। किन्तु ठेकेदार द्वारा ब्राह्मण टोला में लगे दो पोल की केबल नहीं बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी।

ग्रामीण संदीप ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि दो माह पूर्व एक्सचीयन के निर्देश पर सर्वे कराकर तार बदलवाने की बात कही गयी थी। जिसके बाद बीते एक सप्ताह से केबल बदलवाया जा रहा है। किन्तु कार्यदाई संस्था वाटर मिनरल फर्म के द्वारा सारी केबल बदलवा दी गयी लेकिन ब्राह्मण टोला के दो पोल दुरी करीब 65 मीटर की केबल बदलवाने से यह कहते हुए मना कर दिया गया कि यह मेरे बजट में नहीं है। जबकि ग्रामीण संदीप पाण्डेय ने कहा कि सर्वे के दौरान पूरा सर्वे हुआ था। तार बदलवाने में ठेकेदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जेई सुभाष यादव से शिकायत की गयी तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात करके वहां तार बदलवा दिया जायेगा। लेकिन करीब एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी केबल नहीं बदला गया है।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप पाण्डेय, उमाशंकर प्रसाद, विक्की पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, मिंटू पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, सतीश गुप्ता, आशीष गुप्ता, अवनीश पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

टीवी मरीजों की संख्या बढ़ने से क्षय विभाग की बढ़ी चिंता

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। भारत सरकार की ओर से टीवी मुक्त देश बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर अभियान चलता है।यही औ नाम लोगों का सैंपल लेकर जांच किया जाता है। अगर जांच टीवी के लक्षण पाए जाते हैं तो उसके आधार पर उनकी दवाएं चलती है।

इसके बावजूद टीवी मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य महकमे में की चिंता बढ़ गई है। अगर हम 2023 की बात करें तो 3778 मरीज पाए गए थे, लेकिन उसमें 3574 ठीक हुए थे। वही इस बार वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक 3664 मरीज पाए गए हैं।जिनमें 1817 मरीज ठीक हुए। वही 2219 मरीज का दवा चलाया जा रहा है।

*कॉलेज गेट पर टूटे नाला को लेकर छात्राओं ने जताया विरोध, डीएम,विधायक और एसडीएम के बने अनजान*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- सकलडीहा, सकलडीहा इंटर कॉलेज के गेट पर बीते एक साल से टूटे नाला के ढ़क्कन मरम्मत को लेकर शुक्रवार को कॉलेज की छात्राओं ने विरोध जताया और जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का निस्तारण की मांग किया.वहीं आरोप लगाया कि पूर्व में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए समस्या का निस्तारण कराने को बताया था. बावजूद प्रधान और सचिव अनजान बने हुए हैं.

बीते एक साल से अधिक समय से सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के समीप नाला का ढ़क्कन कई जगह टूटा हुआ है. जिसके कारण आये दिन स्कूली छात्रायें, राहगीर, बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे है. जबकि पूर्व में डीएम, एसडीएम, बीडीओ के साथ विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर समस्या दूर कराने को कहा था. फिर भी तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांव नागेपुर, सकलडीहा और टिमिलपुर में जगह जगह नाली टूटी हुई है.

वहीं साफ सफाई के नाम पर हर साल ग्राम सभा की ओर से लाखों रूपये खर्च किया जाता है. बावजूद भी जगह जगह कूड़ा करकट और नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है. कहीं भी कूड़ा निस्तारण केन्द्र तक नही बनाया गया है. पूर्व में जगह जगह लगा कचरा पात्र गायब व शोपीश बना हुआ है. तीनों गांव तहसील मुख्यालय का सदर गांव है. इसके बाद भी सचिव ग्रामीणों की समस्या को लेकर अनजान बने हुए है.

जिसे लेकर छात्राओं ने विरोध जताया है. साथ ही जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग किया. इस बाबत बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शीध्र ही समस्या दूर किया जाएगा।

*कंपोजिट विद्यालय में निपुण एसेसमेंट टेस्ट को लेकर बैठक*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- कम्पोजिट विद्द्यालय हृदयपुर में नैट व नैस परीक्षा को लेकर बैठक हुई। जिसमे तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा तैयार प्रश्न पत्र के माध्यम से जनपद के लगभग 100 चयनित विद्यालयों में होगी, जिसका नाम नेशनल अचीवमेंट सर्वे(एनएएस) दिया गया है। इसका मॉडल पेपर प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में करवाया जाता है तथा इसका अभ्यास ओएमआर शीट पर भी कराया जाता है। इस परीक्षा की तिथि 4 दिसंबर 2024 निर्धारित है।

परीक्षा के माध्यम से कक्षा तीन तथा छः में पढ़ने वाले बच्चों की दक्षता का आकलन करना है और इसी आकलन के आधार पर राज्यों की रैंकिंग होगी। उसी के अनुसार शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कुछ सुधार किया जाएगा। कक्षा 3 में हिंदी और गणित के कुल 45 प्रश्न होंगे तथा कक्षा छः में हिंदी और गणित के कुल पचास प्रश्न होंगे। जिन्हें नब्बे मिनट में हल करना होगा। दूसरी परीक्षा निपुण एसेसमेंट टेस्ट(एनएटी) की है। जो राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाएगी और इसका प्रश्न पत्र स्कर्ट द्वारा तैयार किया जाएगा। बनारस मंडल में यह परीक्षा 27 व 28 नवंबर 2024 को होगी। जिसमें कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा और इस परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक स्कूल की ग्रेडिंग की जाएगी और जनपद की रैंकिंग भी इसी के अनुसार निर्धारित की जाएगी। यह परिणाम निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर पर अगले एक वर्ष तक प्रदर्शित होगा।

यही परिणाम विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का आधार बनेगा। 27 नवम्बर को कक्षा एक और तीन की हिंदी और गणित की परीक्षा होगी। 28 नवम्बर को कक्षा चार, पांच की हिंदी, गणित,पर्यावरण और अंग्रेजी की परीक्षा और इसी दिन ही कक्षा 6,7, 8 की हिंदी,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा 9:30 से 11:30 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा एक से तीन में कुल बारह प्रश्न होंगे। कक्षा चार से पांच में कुल तीस प्रश्न होंगे और कक्षा छः से आठ में कुल पचास प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका उत्तर छात्र स्वयं अपनी ओएमआर शीट पर अंकित करेंगे। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए शिक्षकों ने आपस में चर्चा किया और बच्चों की उपस्थिति बनी रहे जिससे सारे बच्चों की दक्षता का आकलन अच्छे से किया जा सके।

इस अवसर पर ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह, विजय राज रवि, उमा चौबे, प्रियंका चौहान, राम भजन राम, मंजू देवी, सुशीला देवी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

लगनी सीजन में रोड निर्माण कार्य बना व्यापारियों के परेशानी का सबब

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा क्षेत्र में इन दिनों रोड चौड़ीकरण का कार्य जोरों शोरों से प्रारंभ है जिसके कारण आए दिन कस्बे में जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। वहीं कभी इस तरफ तो कभी उसे तरफ रोड निर्माण कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा गिट्टी के दोहे तो कभी मिट्टी के ढेर लगा दिए जा रहे हैं। जिस कारण इन रोड के किनारे अपना व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को कई प्रकार की गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वही इस समय लगन का सीजन भी प्रारंभ है जिसके कारण कस्बे के विभिन्न ग्राम सभा में शादी विवाह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिससे बाजारों में काफी भीड़भाड़ और खरीदारी का माहौल देखने प्राप्त हो रहा है। जहां व्यापारी अच्छी आमदनी करने की नीयत से अपने व्यापार को सुदृढ़ रूप से चलना चाह रहे हैं। वही रोड निर्माण कार्य के कारण व्यापारियों के सामने परेशानी उत्पन्न हो जा रही है जो व्यापारियों की परेशानी का सबक साबित हो रहा है। इस संबंध में किराना व्यापारी राकेश जायसवाल ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व भी रोड निर्माण कार्य करने वाले लोगों द्वारा नाली निर्माण को लेकर बिरोध हुआ था ।