पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में 21नवंबर से 25 नवंबर तक चल रहे स्काउट गाइड शिविर का समापन सोमवार को हुआ । स्काउट और गाइड की अलग-अलग टीमों ने हैकिंग टेंट और स्काउट प्रशिक्षण से जुड़ी हुई प्रविधियां और क्रियाकलापों में उत्सुकता से भाग लेते हुए अपने प्रशिक्षण और गुणवत्ता का प्रदर्शन भी किया।
स्काउट गाइड गीत, स्वागत,धन्यवाद तालिया के साथ अपने अनुभवों को अपने प्रशिक्षकों और प्राध्यापकों के बीच स्काउट और गाइड की अलग-अलग टीमों ने प्रतिभा कर प्रदर्शन किया। स्काउट गाइड शिविर के समापन के मुख्य अतिथि के रूप में लोकनेता सामनाथ को महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने पूर्व में अपने स्काउट गाइड के जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय पदाधिकारी होने और प्रशिक्षण के गुणवत्ता तथा मानव समाज में स्काउट गाइड के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। साथ ही नव प्रशिक्षित स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। जिला स्काउट प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी, गाइड प्रशिक्षिका पूजा यादव और रेखा यादव ने पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के आंतरिक और बाह्य क्रियाकलापों से प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके जीवन में एक नया आयाम स्थापित करने हेतु संकल्पित किया। तत्क्रम में राष्ट्रगान के साथ और स्काउट गीत के साथ झंडा उतारकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। अंत में सभी स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को दीक्षा देकर के उनको समझ में अपने लिए और समाजहित के लिए औपचारिक भूमिका निभाने का संकल्प कराया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, रितेश पांडेय, सिध्दांत शंकर ओझा, शिवदत्त पांडेय आदि प्रशिक्षु उपस्थित थे।
Nov 25 2024, 17:07