नेक पहल: बलुआ इंस्पेक्टर ने भटके बालिका को परिजनों से मिलाया
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर के रहने वाली चार वर्सीय बालिका अदिति उर्फ छुटकी को बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने रविवार की देर शाम को उसके पडीजनो को सौंपा । धान कुटाने जा रहे पिता के पीछे चली गयी थी । शाम को पुलिस के संज्ञान में आते ही ताबड़ तोड़ खोजबीन के बाद बच्ची सोनहुला से बरामद हुई । बच्ची पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा । पुलिस को धन्यबाद ज्ञापित किया ।
सुरतापुर के रहने वाले पंकज यादव रविवार की दोपहर में साइकिल पर धान रखकर कुटाने के लिए गये । पीछे पीछे उनकी पुत्री अदिति यादव उर्फ छुटकी भी पीछे पीछे चल दी । पैदल ही वही चहनियां चौराहे होते हुए सोनहुला तक पहुच गयी । इधर बच्ची के न मिलने पर परिजन परेशान हो गये । ग्रामीणों संग परिजन खोजते खोजते परेशान होने के बाद बलुआ थाने पर आकर बलुआ इंस्पेक्टर को सूचना दिया ।
आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने शाम को चहनियां चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूछताछ के साथ ही शोशल मीडिया तथा वाट्सअप ग्रुपो पर शेयर करने के बाद आसपास के गांवो व बस्तियों में पूछताछ किया । अंततः सोनहुला में अमृत सरोवर के पास धरकार बस्ती में बच्ची सकुशल मिली । बलुआ इंस्पेक्टर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर परिजनों को सौप दिया । परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा । उन्होंने बलुआ पुलिस को धन्यबाद ज्ञापित किया ।
Nov 25 2024, 17:06