क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बदसूलकी,दिया तहरीर
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां खण्ड विकास कार्यालय में क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ की अध्यक्ष सोनी सिंह के साथ पहुँचे बीडीसी पदाधिकारियों के साथ जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह द्वारा बदतमीजी करने का तहरीर शनिवार की शाम को बलुआ थाने पर दिया है । स्वाभिमान संघ के सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर जान माल की गुहार की मांग करेंगे ।
क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के लोगो ने आरोप लगाया कि वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्र के सदस्य/प्रतिनिधि हैं । शनिवार को चहनियां मुख्यालय पर अपने बीडीसी संघर्ष मोर्चा संघ के ब्लॉक अध्यक्षता सोनी सिंह पत्नी लालबहादुर के साथ खंड विकास अधिकारी से परिचय व क्षेत्र की समस्या के संबंध में मुलाकात कर रहे थे कि इतने में जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह(बबलू) पुत्र स्वo महेंद्र सिंह ग्राम पपौरा थाना बलुआ द्वारा शीशे के गेट को खोलते हुए प्रवेश किया । गोपाल सिंह द्वारा प्रथम बार अपनी बात रखते हुए फिर हम लोगों से उलझ गये । दफ्तर के अंदर लालू राजभर पुत्र मुन्ना राजभर को मारने की धमकी दे रहे थे तब तक खंड विकास अधिकारी चहनिया द्वारा सबको हटाया बढ़ाया गया । यह भी आरोप लगाया कि दफ्तर से बाहर आकर दर्जनों लड़कों को बुलाकर जान से मारने की धमकी दिया । सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायेंगे । तहरीर देने वालो में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सोनी सिंह,नरेंद्र गुप्ता,बीडीसी पति सुभाष यादव,बीडीसी पति प्रेम नारायण ,अरबिंद यादव,प्रतिनिधि लालू राजभर आदि उपस्थित रहे । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
Nov 25 2024, 13:19