*कंपोजिट विद्यालय में निपुण एसेसमेंट टेस्ट को लेकर बैठक*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- कम्पोजिट विद्द्यालय हृदयपुर में नैट व नैस परीक्षा को लेकर बैठक हुई। जिसमे तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा तैयार प्रश्न पत्र के माध्यम से जनपद के लगभग 100 चयनित विद्यालयों में होगी, जिसका नाम नेशनल अचीवमेंट सर्वे(एनएएस) दिया गया है। इसका मॉडल पेपर प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में करवाया जाता है तथा इसका अभ्यास ओएमआर शीट पर भी कराया जाता है। इस परीक्षा की तिथि 4 दिसंबर 2024 निर्धारित है।
परीक्षा के माध्यम से कक्षा तीन तथा छः में पढ़ने वाले बच्चों की दक्षता का आकलन करना है और इसी आकलन के आधार पर राज्यों की रैंकिंग होगी। उसी के अनुसार शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कुछ सुधार किया जाएगा। कक्षा 3 में हिंदी और गणित के कुल 45 प्रश्न होंगे तथा कक्षा छः में हिंदी और गणित के कुल पचास प्रश्न होंगे। जिन्हें नब्बे मिनट में हल करना होगा। दूसरी परीक्षा निपुण एसेसमेंट टेस्ट(एनएटी) की है। जो राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाएगी और इसका प्रश्न पत्र स्कर्ट द्वारा तैयार किया जाएगा। बनारस मंडल में यह परीक्षा 27 व 28 नवंबर 2024 को होगी। जिसमें कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा और इस परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक स्कूल की ग्रेडिंग की जाएगी और जनपद की रैंकिंग भी इसी के अनुसार निर्धारित की जाएगी। यह परिणाम निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर पर अगले एक वर्ष तक प्रदर्शित होगा।
यही परिणाम विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का आधार बनेगा। 27 नवम्बर को कक्षा एक और तीन की हिंदी और गणित की परीक्षा होगी। 28 नवम्बर को कक्षा चार, पांच की हिंदी, गणित,पर्यावरण और अंग्रेजी की परीक्षा और इसी दिन ही कक्षा 6,7, 8 की हिंदी,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा 9:30 से 11:30 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा एक से तीन में कुल बारह प्रश्न होंगे। कक्षा चार से पांच में कुल तीस प्रश्न होंगे और कक्षा छः से आठ में कुल पचास प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका उत्तर छात्र स्वयं अपनी ओएमआर शीट पर अंकित करेंगे। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए शिक्षकों ने आपस में चर्चा किया और बच्चों की उपस्थिति बनी रहे जिससे सारे बच्चों की दक्षता का आकलन अच्छे से किया जा सके।
इस अवसर पर ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह, विजय राज रवि, उमा चौबे, प्रियंका चौहान, राम भजन राम, मंजू देवी, सुशीला देवी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
Nov 24 2024, 18:05