केबल लगाने में अनियमितता से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l विद्युत क्षमता वृद्धि के तहत 50 एमएम की केबल को हटाकर 95 एमएम की लगाने का कार्य बाबा मिनरल वाटर फर्म द्वारा विगत एक सप्ताह से किया जा रहा है। किन्तु ठेकेदार द्वारा ब्राह्मण टोला में लगे दो पोल की केबल नहीं बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी।
ग्रामीण संदीप ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि दो माह पूर्व एक्सचीयन के निर्देश पर सर्वे कराकर तार बदलवाने की बात कही गयी थी। जिसके बाद बीते एक सप्ताह से केबल बदलवाया जा रहा है। किन्तु कार्यदाई संस्था वाटर मिनरल फर्म के द्वारा सारी केबल बदलवा दी गयी लेकिन ब्राह्मण टोला के दो पोल दुरी करीब 65 मीटर की केबल बदलवाने से यह कहते हुए मना कर दिया गया कि यह मेरे बजट में नहीं है। जबकि ग्रामीण संदीप पाण्डेय ने कहा कि सर्वे के दौरान पूरा सर्वे हुआ था। तार बदलवाने में ठेकेदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जेई सुभाष यादव से शिकायत की गयी तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात करके वहां तार बदलवा दिया जायेगा। लेकिन करीब एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी केबल नहीं बदला गया है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप पाण्डेय, उमाशंकर प्रसाद, विक्की पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, मिंटू पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, सतीश गुप्ता, आशीष गुप्ता, अवनीश पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
।
Nov 24 2024, 14:04