*कॉलेज गेट पर टूटे नाला को लेकर छात्राओं ने जताया विरोध, डीएम,विधायक और एसडीएम के बने अनजान*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- सकलडीहा, सकलडीहा इंटर कॉलेज के गेट पर बीते एक साल से टूटे नाला के ढ़क्कन मरम्मत को लेकर शुक्रवार को कॉलेज की छात्राओं ने विरोध जताया और जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का निस्तारण की मांग किया.वहीं आरोप लगाया कि पूर्व में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए समस्या का निस्तारण कराने को बताया था. बावजूद प्रधान और सचिव अनजान बने हुए हैं.
बीते एक साल से अधिक समय से सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के समीप नाला का ढ़क्कन कई जगह टूटा हुआ है. जिसके कारण आये दिन स्कूली छात्रायें, राहगीर, बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे है. जबकि पूर्व में डीएम, एसडीएम, बीडीओ के साथ विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर समस्या दूर कराने को कहा था. फिर भी तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांव नागेपुर, सकलडीहा और टिमिलपुर में जगह जगह नाली टूटी हुई है.
वहीं साफ सफाई के नाम पर हर साल ग्राम सभा की ओर से लाखों रूपये खर्च किया जाता है. बावजूद भी जगह जगह कूड़ा करकट और नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है. कहीं भी कूड़ा निस्तारण केन्द्र तक नही बनाया गया है. पूर्व में जगह जगह लगा कचरा पात्र गायब व शोपीश बना हुआ है. तीनों गांव तहसील मुख्यालय का सदर गांव है. इसके बाद भी सचिव ग्रामीणों की समस्या को लेकर अनजान बने हुए है.
जिसे लेकर छात्राओं ने विरोध जताया है. साथ ही जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग किया. इस बाबत बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शीध्र ही समस्या दूर किया जाएगा।
Nov 24 2024, 14:01