महायुति गठबंधन प्रचंड जीत की ओर, अमित शाह ने शिंदे-फडणवीस-अजित पवार से की बात, शानदार जीत की दी बधाई
#maharashtraassemblyelections2024result
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उनमें महायुति ने बहुमत हासिल कर लिया है। महाराष्ट्र में महायुति फिर से सत्ता में आ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की है। उन्होंने तीनों नेताओं की जीत की बधाई दी है।
एक है तो सेफ है-फडणवीस
महाराष्ट्र के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने पर देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट की है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि एक है तो सेफ है, मोदी है तो मुमकिन है।
एकनाथ शिंदे बोले- ये जीत ऐतिहासिक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं...महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
जनता ने उद्धव ठाकरे को 2019 के विश्वासघात का सबक सिखाया- किरीट सोमैया
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि लोगों ने विकास और विश्वास के साथ भाजपा नीत महायुति को समर्थन दिया है। वहीं लव जिहाद, वोट जिहाद, लैंड जिहाद का समर्थन करने वाली कांग्रेस को ठुकरा दिया है। संजय राउत के नतीजों पर सवाल उठाने पर भाजपा नेता ने कहा कि साल 2019 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भाजपा के साथ जो विश्वासघात किया, उसका जनता ने सबक उन्हें सिखा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने आज शिवसेना उद्धव ठाकरे को विसर्जित कर दिया है, ऐसे में संजय राउत को दुख तो होगा ही।
महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर आगे
-बीजेपी- 126
-शिवसेना (शिंदे गुट)- 55
-एनसीपी( अजित गुट)- 39
-कांग्रेस- 21
-शिवसेना (यूबीटी) – 18
-एनसीपी (शरद गुट) -13
Nov 23 2024, 13:17