महाराष्ट्र में बीजेपी ने अकेले पार किया 100 का आंकड़ा, क्यों है दोस्त शिंदे और अजित के लिए टेंशन?
#shinde_ajit_pawar_must_be_tensed_due_to_the_grand_victory_of_bjp
![]()
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती दो घंटों में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर दिखी, लेकिन ढाई घंटे बाद यानी सुबह 10.30 बजे के बाद भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर आ गया। उसे 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। उधर, कांग्रेस गठबंधन पिछड़ गया है। वह 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
इस चुनाव में भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इनमें 124 सीटों पर आगे है, यानी भाजपा 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में अगर शुरुआती रुझान नतीजों में तब्दील हुए तो इसका सीधा असर एनडीए के घटक दलों यानी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के एनसीपी पर पड़ेगा। सवाल है कि अगर रुझान नतीजों में बदले और एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो ऐसे में एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी पर इसका क्या असर पड़ेगा?
दरअसल, महायुति में सीएम की कुर्सी के तीन दावेदार हैं। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की तरफ से सबसे मजबूत माने जा रहे हैं। वहीं, मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे की दावेदारी को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा एनसीपी प्रमुख अजित पवार की महत्वकांक्षा सीएम बनने की रही है। उनके समर्थक सीएम के पद को लेकर दबाव बनाते रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि अजित पवार के हाथ में अगर सत्ता की चाबी गई तो फिर वो दबाव की राजनीति अपना सकते हैं। हालांकि, फिलहात को हालात वैसे बनते दिख नहीं रहे हैं।
महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है। चुनाव में बीजेपी सबसे मजबूती स्थिति में आती दिख रही है। रूझानों में बीजेपी ने 124 सीटों पर बढ़क बना ली है। अब बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए बीजेपी को बस 20 सीटों की जरूरत है। ऐसे में एकनाथ शिंदे हों या अजीत पवार डील की स्थिति बनती नहीं दिख रही है।
दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं ने कहना भी शुरू कर दिया है कि वे सबसे बड़ी पार्टी बनके उभरे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री भी उनका ही होगा। बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के अरगे मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस के द्वारा पुकारे गए धर्मयुद्ध के नारे “हम सब एक हैं” को जनता ने मंजूरी दी है।
Nov 23 2024, 13:15