‘कुछ तो गड़बड़ है...,महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर संजय राउत ने उठाए सवाल, बोले- लोग गद्दारों को कैसे जिता सकते हैं?
#shivsena_ubt_leader_sanjay_raut_raised_question_on_maharashtra_election_results
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत मिला है। गठबंधन ने 200 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया। वहीं महा विकास अघाड़ी 68 सीटों पर ही सिमट गया है।जिससे विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। विपक्षी गुट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नतीजों पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना यूटीबी नेता संजय राउत जनता के इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। संजय राउत ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका जताई है।
संजय राउत ने महाराष्ट्र की मांझी लाडकी बहीण योजना को काउंटर करते हुए कहा कि यहां लाड़ला भाई और लाड़ले दादाजी भी हैं। उनका कहना है कि महायुति का महाजीत की ओर बढ़ना यहां की जनता का फैसला नहीं है। यहां की जनता ये चाहती ही नहीं है। वह क्या चाहती है ये शिवसेना नेता अच्छी तरह से जानते हैं।
शुरुआती रुझानों के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महायुति गठबंधन पर निशाना साधा। संजय राउत ने शिंदे गुट की शिवसेना की जीत पर सवाल खड़े किए। संजय राउत ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि शिंदे के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं। लोग गद्दारों को कैसे जिता सकते हैं? राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही यह कह दिया था कि हमारा एक भी प्रत्याशी नहीं हारेगा, और रुझानों में भी ऐसा ही दिख रहा है। यह कैसे मुमकिन हो सकता है। संजय राउत ने कहा कि यह नतीजे न तो हमें मान्य है और न ही जनता को मान्य है।
बता दें कि शुरूआती रूझानों में महायुति ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। चुनाव आयोग के कड़ों के मुताबित महाराष्ट्र में भाजपा 128, शिवसेना 52, एनसीपी 36, कांग्रेस 19, शिवसेना यूबीटी 21, एनसीपी(एसपी) 12







Nov 23 2024, 12:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k