राधा गोविन्द कॉलेज, रामगढ़ में डी-ब्रीफिंग का आयोजन किया गया
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण 22-बड़कागॉव एवं द्वितीय चरण 23-रामगढ़ के मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को राधा गोविन्द कॉलेज, रामगढ़ में डी-ब्रीफिंग एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया, जिसमें टी०वी० सुभाष, (भा०प्र० से०) सामान्य पर्यवेक्षक, देबव्रत दास, (भा०पु० से०) पुलिस पर्यवेक्षक, चन्दन कुमार, (भा०प्र० से०) उपायुक्त, रामगढ़ एवं अजय कुमार, (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा बाहर से आये सी०ए०पी०एफ०, सैप, आई०आर०बी०, जिला बल एवं गृहरक्षक के पदाधिकारी/कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दिया गया तथा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक, उपायुक्त, रामगढ़, उप-विकाश आयुक्त, रामगढ़, द्वितीय कमान अधिकारी, सी०ए० पी०एफ, रिटर्निंग ऑफिसर 22-बड़कागाँव एवं रिटर्निंग ऑफिसर 23-रामगढ़ को पुष्प गुच्छ देकर समानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप-विकाश आयुक्त, रामगढ़, अपर समाहर्ता, रामगढ़, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, रामगढ़, जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़, पंचायती राज पदाधिकारी, रामगढ़, सी०ए०पी०एफ० द्वितीय कमान अधिकारी, सहायक समादेष्टा, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी पुलिस निरीक्षक, परिचारी, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Nov 22 2024, 20:05