चुनाव से पहले 'आप' का बड़ा दांव, लॉन्च किया 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपेन
#delhi_assembly_election_aap_campaign_revari_pe_charcha_launc
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन सियासी बिसात बिछने लगी है। खासकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है। अब आम आदमी पार्टी ने नयां दाव चला है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 'रेवड़ी पर चर्चा' नामक चुनावी कैंपेन लांच किया।
अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी को घेरने में भी जुटे हैं। इस कड़ी में उन्होंने ‘मुफ्त की रेवड़ियों’ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कई बार ये कह चुके हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं, ये बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हमें बताए कि ये मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की कहती है कि ये मुफ्त की सुविधाएं बंद होनी चाहिए। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो ये मुफ्त की सुविधाएं बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है उसने ये मुफ्त सुविधाएं किसी भी राज्य में नहीं दी है तो दिल्ली में भी नहीं देगी।
बीजेपी शासित 20 राज्यों में मुफ्त रेवड़ी नहीं-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी.. तो उस पर हक भी जनता का ही है। जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब रोजाना 8 से 10 घंटे बिजली कटती है। बीजेपी शासित 20 राज्यों में भी एक भी राज्य ऐसा नहीं है, जहां 24 घंटे बिजली आती है। केजरीवाल ने उन 6 योजनाओं के नाम भी बताए, जिनको खुद उन्होंने मुफ्त की रेवड़ियां कहा है।
कुल 65,000 बैठकें होंगी
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चुनाव आ गए हैं। हम आज दिल्ली भर में एक नया अभियान शुरू कर रहे हैं। यह 'रेवड़ी पे चर्चा' है। हर गली, हर मोहल्ले और हर सोसायटी में कुल 65,000 बैठकें होंगी। पर्चे बांटे जाएंगे। इनके जरिए हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि हमने दिल्ली में बहुत काम किया है। हमने दिल्ली के लोगों को छह मुफ्त 'रेवाड़ियां' दी हैं। हम दिल्ली के लोगों से पूछना चाहते हैं कि उन्हें ये 'रेवड़ियां' चाहिए या नहीं।
केजरीवाल ने गिनाईं ‘6 रेवड़ियां’
1. चौबीस घंटे मुफ्त बिजली
2. मुफ्त पानी
3. अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा
4. शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल
5. महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
6. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा
9 hours ago