प्रशिक्षण से अनुशासन की भावना का होगा विकास: धनंजय सिंह
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /चहनियां । लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं का स्काउट गाइड प्रशिक्षण गुरुवार से प्रारंभ होकर 25 नवंबर तक संपादित होगा। तत्क्रम में प्रथम दिवस संस्थापक/प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षकों को स्काउट गाइड प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी और उनकी टीम के निर्देशन में उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया एवं डॉक्टर विनय सिंह द्वारा स्काउट गाइड का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
फिर स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों और उनके टीम द्वारा शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के प्रथम दिवस के प्रशिक्षण की सभी इकाइयों का विधिवत प्रशिक्षण एवं व्याख्यात्मक विवरण के साथ प्रशिक्षण की विधाओं में स्काउट गाइड की विशेषताओं पर विशेष चर्चा कर उनको प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया की स्काउट गाइड से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हमेशा समाज और प्रशासन की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए तत्पर होते हैं।
स्काउट (छात्रों)/ गाइड(छात्राओं) को जीवन में सफलता के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करता है। स्काउट/ गाइड से नशा मुक्त जीवन जीने एवं समाज हित में प्रतिवर्ष एक पौधा अवश्य लगाने की बात कही। ऐसे प्रशिक्षण शिविर से सर्वांगीण गुणों का विकास होता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सर्वेश शर्मा,सत्य प्रकाश सोनकर,संजय सिंह, सिद्धार्थ शंकर ओझा,रितेश पांडेय,विवेक सिंह, गाइड प्रशिक्षिका पूजा यादव तथा रेखा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Nov 22 2024, 15:28