महाराष्ट्र में नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज, सबके अपने-अपने दावा
#maharasthraelection2024_result
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। अब नतीजों का इंतजार है। एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, 23 नवंबर को यह साफ हो जाएगा। इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है।
![]()
एग्जिट पोल के नतीजों पर उद्धव वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी। हमें 160 सीटें मिल रही हैं। महाराष्ट्र बड़ा राज्य है। एमवीए के सभी विधायकों को जीत के बाद मुम्बई आएंगे। उनके ठहरने के लिए यहाँ व्यवस्था की जा रही है। वो मुम्बई आएंगे तो उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। कल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री कौन होगा? यह हम बताएंगे। मुख्यमंत्री बनाने को लेकर एमवीए में कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। ऐसा नहीं कि जिसकी सीट ज़्यादा होगी उसका ही सीएम बनेगा। एमवीए सभी नेता एक साथ बैठेंगे, फिर मुख्यमंन्त्री कौन बनेगा… यह तय करेंगे?
खोखे वालों का प्रेशर भी रहेगा-राउत
वहीं, संजय राउत ने आगे कहा कि खोखे वालों का प्रेशर भी रहेगा। कई लोग बाहर से भी आएंगे तो कहां रहेंगे, इसके लिए हम होटल में व्यवस्था बना रहे हैं। हमारा पूरा बहुमत रहेगा। सब एक साथ मिलकर रहेंगे। वहीं, वंचित बहुजन आघाड़ी को लेकर राउत ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर ने ये तो नहीं कहा कि बीजेपी के साथ जा रहे हैं। सरकार बनाने से हमें कोई रोक नहीं सकता। हमारे छोट-छोटे घटक दल भी होंगे। बाद में बैठ कर विचार करेंगे। हमारा डॉयलॉग सभी से चल रहा है जो लोग मजबूत स्थिति में हैं। सब मिलकर सीएम पद का चेहरा चुनेंगे। अभी तक किसी फॉर्मूले को लेकर कोई चर्चा नहीं है। ये महाराष्ट्र है, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर यहां वोट किया है।
बीजेपी के होर्डिंग्स पर फडणवीस की तस्वीरें
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति की सरकार बनाने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बीजेपी ने इन चुनावों में सबसे ज्यादा सीटों (152) पर चुनाव लड़ा है और उसे उम्मीद है कि वह करीब 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। बारामती में अजीत पवार के ‘भावी मुख्यमंत्री’ के पोस्टर लगाए गए हैं। अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया कि अजित पवार को लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन, इन पोस्टर के बाद महायुति के अंदर इनकी जमकर चर्चा हो रही है।
शिंदे कैंप का दावा- एकनाथ शिंदे ही रहेंगे सीएम
वहीं, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ग्रुप के कुछ विधायकों ने जैसे संजय शिर्सेट ने कहा कि शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। क्योंकि वे बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और इस पद पर बने रहना उनका हक है। शिंदे ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि महायुती खेमे में सीएम पद को लेकर कोई खींचतान नहीं है और नतीजे आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।









Nov 22 2024, 15:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.1k