चुनाव की तारीखों का पता नहीं, आप ने पहले ही खोले पत्ते, जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दलबदलुओं पर दांव
#aamaadmiparty11candidates_list
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बमुश्किल 3 महीने ही बचे हैं। हालांकि, अब तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। उससे पहले आज आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम है।
फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में गुरूवार को आम आदमी पार्टी ने पीएसी की बैठक बुलाई है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम
निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
छतरपुर ब्रह्मा सिंह तंवर
किराड़ी अनिल झा
विश्वास नगर दीपक सिंघला
रोहतास नगर सरिता सिंह
लक्ष्मी नगर बीबी त्यागी
बदरपुर राम सिंह नेता
सीलमपुर जुबैर चौधरी
सीमापुरी वीर सिंह धींगान
घोंडा गौरव शर्मा
करावल नगर मनोज त्यागी
मटियाला सोमेश शौकीन
बीजेपी और कांग्रेस से आए लोगों को मौका
आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में उन्हीं लोगों को मौका दिया गया है जो बीजेपी या कांग्रेस पार्टी छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। लिस्ट में 11 में से 6 नाम वो हैं, जो बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं।
-किराड़ी से ऋतुराज झा का टिकट कट गया है और यहां बीजेपी से आए अनिल झा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
- लक्ष्मीनगर सीट से आम आदमी पार्टी ने बीबी त्यागी को मैदान में उतारा है। त्यागी पहले बीजेपी में थे, लेकिन 2020 में उनका टिकट कट गया था। यहां से आप के उम्मीदवार रहे नितिन त्यागी बीजेपी में चले गए।
-छत्तरपुर से उम्मीदवार बनाए गए ब्रह्म सिंह तंवर पहले बीजेपी में थे। 2020 के चुनाव में ब्रह्म सिंह आप के करतार सिंह तंवर से चुनाव हार गए थे। लोकसभा चुनाव के बाद करतार ने बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद आप ने ब्रह्म को अपने पाले में खींच लिया।
-वहीं, मटियाला सीट पर गुलाब सिंह यादव का टिकट काटकर कांग्रेस से आए सोमेश शौकीन को टिकट दिया गया है।
-सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का पार्टी ने टिकट काट दिया है। हाल ही में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जुबेर चौधरी को अब आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है।
-हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वीर सिंह धींगन को आम आदमी पार्टी ने सीमापुरी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया।
Nov 21 2024, 15:27