दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन करने के आरोप में जप्त किया गया।
रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की बासल थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खनन कर इटरनिटी रिसोर्ट के सामने पुल से परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा बासल थाना प्रभारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के क्रम में बासल थानान्तर्गत लेम स्कूल के पास पुलिस गाड़ी को आते देख दो ट्रेक्टर के चालक ट्रेक्टर को तेजी से भगाने लगे तथा पिछा करने पर ट्रेक्टर को छोड़ कर दोनों चालक तथा एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर तीनों व्यक्ति अपना-अपना नाम 1. विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ सोनु सिंह, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता-जितेन्द्र सिंह, सा०-किरिगाड़ा 2. नीरज कुमार सिंह, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-स्व० नवल किशोर सिंह, सा०- साकुल 3. मोहित कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० फुतुन राम, सा०-साकुल तीनों थाना पतरातु, जिला-रामगढ़ बतायें। बालु लदा ट्रेक्टर के संबंध कागजात की मांग करने पर पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा ना तो कोई कागजात प्रस्तुत किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। शख्ती से पुछताछ करने पर विश्वजीत कुमार सिंह बताये कि ये दोनों ट्रेक्टर के मालिक है तथा नीरज कुमार एवं मोहित कुमार दोनों ट्रेक्टर के चालक है। दोनों (02) ट्रैक्टर में लगभग 200 Cft बालू लदा जप्त किया गया तथा पकड़ाये तीनों (03) व्यक्तियों को अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों (03) व्यक्तियों एवं एक अन्य अज्ञात के विरूद्ध बासल थाना काण्ड सं0-22/24, दिनांक-17.11.2024, धारा-303 (2)/317/3 (5) बी०एन०एस० एवं 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Nov 20 2024, 21:16