स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर नए मतदाताओं के साथ कॉफी विथ डीसी कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 20 नवंबर में मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु एवं नए मतदाताओं को हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की उपस्थिति में कॉफी विद डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित सभी प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उपायुक्त ने सभी को विधानसभा निर्वाचन में 20 नवंबर को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील भी किए वहीं उन्होंने सभी नए मतदाताओं को स्वयं एवं अपने घर के आसपास के सभी युवा,वृद्ध एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को 20 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील भी की गई। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रिल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें चयनित प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, पीपीआई फेलो श्वेता कुमारी, भावेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।







रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की बासल थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खनन कर इटरनिटी रिसोर्ट के सामने पुल से परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा बासल थाना प्रभारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के क्रम में बासल थानान्तर्गत लेम स्कूल के पास पुलिस गाड़ी को आते देख दो ट्रेक्टर के चालक ट्रेक्टर को तेजी से भगाने लगे तथा पिछा करने पर ट्रेक्टर को छोड़ कर दोनों चालक तथा एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर तीनों व्यक्ति अपना-अपना नाम 1. विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ सोनु सिंह, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता-जितेन्द्र सिंह, सा०-किरिगाड़ा 2. नीरज कुमार सिंह, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-स्व० नवल किशोर सिंह, सा०- साकुल 3. मोहित कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० फुतुन राम, सा०-साकुल तीनों थाना पतरातु, जिला-रामगढ़ बतायें। बालु लदा ट्रेक्टर के संबंध कागजात की मांग करने पर पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा ना तो कोई कागजात प्रस्तुत किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। शख्ती से पुछताछ करने पर विश्वजीत कुमार सिंह बताये कि ये दोनों ट्रेक्टर के मालिक है तथा नीरज कुमार एवं मोहित कुमार दोनों ट्रेक्टर के चालक है। दोनों (02) ट्रैक्टर में लगभग 200 Cft बालू लदा जप्त किया गया तथा पकड़ाये तीनों (03) व्यक्तियों को अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों (03) व्यक्तियों एवं एक अन्य अज्ञात के विरूद्ध बासल थाना काण्ड सं0-22/24, दिनांक-17.11.2024, धारा-303 (2)/317/3 (5) बी०एन०एस० एवं 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं मुक्त वातावरण संपन्न करने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक 23 रामगढ़ टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक 23 रामगढ़ देवब्रत दस एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में सोमवार को रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार AC -23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही तैयारियों की कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही उन सभी के दुविधाओं को भी दूर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं 19 सीएपीएफ के जवानों को निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी विशेष ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्यों को अच्छी तरह से समझे उसके बाद ही कार्य करें, अगर किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने संबंधित वरीय पदाधिकारी से सहयोग लेने का निर्देश दी गई।
ना केन्द्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र दीप्ति प्रियंका कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स सहित अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वहीं उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तैयारियां पूर्ण करने, सभी कार्यों को ससमय से पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह आयुक्त चंदन कुमार द्वारा विधानसभा निर्वाचन के निमित मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल रामगढ़ में दिए जा रहें प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण को बारीकियों से सुने इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान हो रही गलतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताई गई साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मियों की दुविधाओं को भी दूर किया गय। वहीं उन्होंने सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मौके पर वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
रामगढ : दुलमी प्रखंड के उकरीद, चामरोम, दुलमी, ईचातू, और प्रियातू गांवों में इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और अपने पक्ष में समर्थन मांगा। ममता देवी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने हाथ छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें अवसर दिया गया, तो क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं। ममता देवी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर केंद्रित रहेगी।
रामगढ़: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र दीप्ति प्रियंका कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।वहीं उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तैयारियां पूर्ण करने, सभी कार्यों को ससमय से पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Nov 20 2024, 21:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k