रोहित शर्मा और संजू सैमसन दोनों की जर्सी नंबर में 9 नंबर का कनेक्शन, जो उनके करियर में सफलता का कारण बना
जीवन में अंकों का भी अपना खेल होता है. वैसे हम अंक ज्योतिष तो नहीं लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि संजू सैमसन की जिंदगी में 9 नंबर बहार लेकर आया है. इस अंक ने उनके करियर को नया मोड़ दिया है, जिसका नतीजा है कि वो साउथ अफ्रीका में खेली 4 मैचों की T20 सीरीज में सफल रहे और अब एक T20 टूर्नामेंट में कप्तानी की उन्हें जिम्मेदारी भी मिली. कमाल की बात ये है कि जिस तरह से 9 नंबर ने सैमसन की लाइफ में गुल खिलाया है, वैसे ही इस अंक ने रोहित शर्मा की किस्मत को भी चमकाने का काम किया है.
रोहित की भी किस्मत बदल चुका है नंबर 9!
अब आप सोच रहे होंगे कि रोहित और सैमसन के 9 नंबर से कनेक्शन के पीछे की पूरी कहानी है क्या? इसका कनेक्शन दरअसल दोनों खिलाड़ियों की जर्सी नंबर से जुड़ा है. रोहित शर्मा जब टीम इंडिया में आए थे तब उनकी जर्सी का नंबर 77 था. लेकिन जब मामला जमा नहीं तो फिर उन्होंने अपना जर्सी नंबर 45 कर लिया. अब 4 और 5 का योग 9 होता है. इसके बाद रोहित ने अपने करियर में जो कुछ भी किया है आज क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
संजू की जिंदगी में बहार ले आया 9 अंक!
9 अंक अब वैसे ही किस्मत संजू सैमसन की भी बदलता दिख रहा है. सैमसन का डेब्यू इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 नंबर की जर्सी में हुआ था. लेकिन अब वह 14 नहीं 9 नंबर की जर्सी में खेलते हैं. और रिजल्ट देख लीजिए धीरे-धीरे मिल ही रहा है. रोहित के जैसे वो भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. फिर चाहे वो बैक टू बैक T20 शतक लगाना हो या फिर एक ही साल में 3 T20 शतक जमाने वाले दुनिया का पहला बल्लेबाज बनना. हर ऐसे रिकॉर्ड पर संजू का नाम लिख रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बने कप्तान
3 T20 इंटरनेशनल शतक जमाने के बाद अब संजू सैमसन को अब सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में अपनी स्टेट टीम केरल की कप्तानी का जिम्मा मिला है. इस T20 टूर्नामेंट का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होना है.





Nov 20 2024, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k