कल जारी होगा सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट, icsi.edu पर कर पाएंगे चेक
डेस्क :– सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की घोषणा 18 नवंबर, 2024 को जारी की जाएगी। नतीजे सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट https://www.icsi.edu पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने इस संबधं में आधिकारिक सूचना पोर्टल पर रिलीज की है। इसके मुताबिक, 9 और 11 नवंबर, 2024 को आयोजित हुए कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट 18 नवंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। नतीजे सुबह 11 बजे घोषित होंगे। परिणाम के साथ-साथ संस्थान उम्मीदवार के विषय-वार अंकों का विवरण भी जारी करेगा।
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का ई-रिजल्ट-कम- मार्क्स स्टेटमेंट नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस विवरण की फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं ,जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। अब, होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन पर जाएं। यहां कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट नवंबर 2024 परिणाम लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। परिणाम अब आपके सामने होगा। इसे जांचें और डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इससे इतर आईसीएआई (ICAI) ने हाल ही में सीए इंटरमीडिएट जनवरी परीक्षा 2025 के लिए मॉक टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत, फर्स्ट सीरीज के लिए 18 नवंबर, 2024 से मॉक टेस्ट शुरू होंगे, जबकि सेकेंड सीरीज के लिए मॉक टेस्ट की शुरुआत 9 दिसंबर, 2024 से होगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा समाप्त होने के बाद संस्थान की ओर से आंसर-की भी जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में अनुमान लग सके। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
Nov 18 2024, 12:47