/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz रोटी बैंक और आरजे शंकर नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर Chandauli
रोटी बैंक और आरजे शंकर नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /वाराणसी। रोटी बैंक की ओर से भूलनपुर पीएससी पंचायत भवन में आर जे शंकर नेत्रालय अस्पताल की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण और लेजर विधि से ऑपरेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। सभी आवश्यक उपचार और आवास की सुविधा भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।

कैम्प में लगभग 100 महिलाओं और पुरुषों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। यह स्वास्थ्य शिविर आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीना सिंह, किरन देवी, सुधा देवी, प्रियंका पटेल व रोटी बैंक के सदस्य रोशन पटेल, रजत श्रीवास्तव, मारूफ अंसारी , योगेश योगी आदि थे।

राजनाथ सिंह ने प्रबुद्ध उत्तर भारतीय समाज के साथ साधा संवाद

चंदौली, चहनिया । शनिवार को मुंबई के मीरा रोड भायंदर में होने वाले विधानसभा के चुनाव को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नवनिर्वाचित भाजपा प्रत्याशी विधायक नरेंद्र मेहता के प्रचार प्रसार के दौरान जनसभा में जनता से चुनाव जीताने की अपील किए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र में जनहित के अच्छे कार्य हुए हैं।

इसलिए विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के साथ-साथ चुनाव चिन्ह धनुष बाण को भी जीतने की अपील केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है।उन्होंने परिश्रम संस्था द्वारा बीसी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद साधा। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह शिक्षण महर्षी तथा राहुल ग्रुप आफ एजुकेशन के संस्थापक चेयरमैन लल्लन आर तिवारी, राहुल एल तिवारी,विधायक राजहंस सिंह और एडवोकेट अखिलेश चौबे मौजूद थे।

कृपा शंकर सिंह के नेतृत्व और एडवोकेट अखिलेश चौबे के संयोजन में परिश्रम संस्था द्वारा बीसी में आयोजित इस कार्यक्रम में महामुंबई परिसर से बड़ी संख्या में सभी क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। जिसमें उद्योगपति राहुल तिवारी, शारदा सिंह,डॉ राजेंद्र सिंह (योगायतन), अखिलेश सिंह,डॉ राम दुबे, सीए विजय त्रिपाठी,डॉक्टर शैलेंद्र सिंह,डॉक्टर कृष्ण तिवारी, एडवोकेट वैदिका चौबे, संदीप पांडेय,अमित मिश्रा,कृपा शंकर पांडेय,डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, हृदय नारायण मिश्रा,योगेंद्र संघवी सहित सभी क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

*लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टैबलेट वितरण, 116 छात्र छात्राओं को मिला लाभ*

चंदौली - लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में मुख्यमंत्री टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती,बाबा कीनाराम और स्वतंत्रता सेनानी,भूतपूर्व विधायक लोकनाथ सिंह के स्मृति पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमे 116 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण हुआ ।

इस अक्सर पर धनंजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को कामयाबी के गुरु सिखाते हुए स्मार्टफोन/टेबलेट से अपने करियर को बनाने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी और कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इन उपकरण की बहुत अहमियत है,और खास कर कोरोना काल के बाद से पढ़ाई का माध्यम काफी हद तक ऑनलाइन हो गया है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होगा और छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से

डॉ.प्रेमचंद पांडेय,डॉ. मदन राम,डॉक्टर सर्वेश शर्मा,डॉ. दीपक कुमारी,डॉ. नीलम प्रजापति,कमल कुमार,विनय राय,विवेक सिंह,भृगुनाथ पाठक,पियूष राय इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन अभय यादव पीके ने किया।

*पुलिस की बड़ी कामयाबी, 125 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ दो गिरफ्तार*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पेटियों में 125 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शिवाकांत सिंह (49 वर्ष, निवासी नगर पंचायत चकिया) और दिनेश कुमार (39 वर्ष, निवासी ग्राम चमरही, चकिया) के रूप में हुई है।

125 किलो विस्फोटक बरामद

पुलिस के अनुसार, बरामद विस्फोटक सामग्री मुख्य रूप से खनन कार्यों में उपयोग की जाती है। हालांकि, इसे बिना किसी वैध दस्तावेज या सुरक्षा मानकों के उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। यह अवैध परिवहन क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। विस्फोटक के विभिन्न घटकों का मिश्रण अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है।

गिरफ्तारी और जांच जारी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका असली उद्देश्य क्या था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सामग्री किसी अवैध खनन या आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली थी या नहीं। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सतर्कता बढ़ाई गई

इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। बरामदगी में थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। टीम में उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, और परशुराम राम शामिल थे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जनता की सतर्कता बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है, लेकिन यह घटना अवैध विस्फोटक सामग्री के नेटवर्क की ओर इशारा करती है। पुलिस इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए गहराई से जांच कर रही है।

*नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों ने किया पौधरोपण और दीपदान*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- देव दीपावली एवं गुरुदेव नानक जयंती के अवसर पर अर्दली बाजार वाराणसी स्थित महाबीर कुंड पर नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड वाराणसी की ओर से पौधरोपण और दीपदान किया गया। इसका आयोजन सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विवेक कुमार ओर डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय व डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया l

इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों, सेक्टर वार्डेन, एवं पोस्ट वार्डेन द्वारा कुंड के आस पास साफ सफाई, के उपरांत अवंला व बेल के पौधे लगाकर पर्यावरण कि सुरक्षा का संकल्प लिया गयाl देर सायं कल स्वयंसेवकों कुंड के चारो ओर व सभी घाटों पर सैकड़ो दीपजलाकर कर रोशन किया गयाl

मौके पर मंदिर के महंत शैलेन्द्र द्विवेदी,पार्षद अशोक मौर्य, राजेश कुमार सिंह,अजय यादव, पूर्णवेंडू हलधर, अंजनीकुमार, बाबूलाल, विनय गुप्ता, राजेश मोदनवाल, अरुण जायसवाल, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित रहेl

बलुआ घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को हजारो की संख्या में शृद्धालुओ ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगायी । भोर से ही स्नान दान का सिलसिला शुरू हो गया । सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों व ब्राह्मणों को अन्न वस्त्र आदि का दान किया। इस दौरान गंगा घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व गंगा सेवा समिति के लोग गंगा घाट पर तैनात रहे ।

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को परम्परानुसार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान किया। हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर देवता पृथ्वी पर आकर गंगा में स्नान करते हैं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान अवश्य करना चाहिए। गंगा स्नान कर पाने में असमर्थ लोगों ने पानी में गंगाजल डालकर घर में ही स्नान किया। स्नान के बाद क्षमतानुसार अन्न, वस्त्र का दान भी किया। पूर्णिमा तिथि पर चावल का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख और लक्ष्मी का वास होता है। गंगा स्नान के दौरान बलुआ सहित रौना, कांवर, कैली, महुअर, टांडाकला, तिरगावां, निधौरा, सहेपुर आदि गंगा घाटों पर सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अप्रिय घटना होने से बचाने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा मय फोर्स ,महिला पुलिस ,प्राइवेट गोताखोर ,गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल गंगा भक्तों के साथ घाट पर सहायता के लिए डटे र

भगवान बिरसा मुंडा का मनाया गया 150 वी जयंती

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियां स्थित खंड विकास कार्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान विरसा मुंडा की 150वीं जयंती कार्यक्रम आयोजिय किया गया । जिसमें जॉइंट वीडियो ओम प्रकाश व क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा जी का दीपक जलाकर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर जॉइंट वीडियो ओम प्रकाश ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है। आज के युग में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है और शिक्षा के बिना जीवन अधूरी है । जिला समाज कल्याण अधिकारी सौरभ कुशवाहा ने कहा कि जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित भारत सरकार द्वारा चली आ रही धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जनजातीय कल्याण विजन के मिशन तक 26 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश, 1 करोड़ परिवार, 5 करोड़ जनजातीय जनसंख्या, 19156 करोड़ आवंटित, 17 मंत्रालय के साथ अभिसरण, 25 बुनियादी सुविधाएं सरकार द्वारा स्वीकृत है । इस बीच जिला समाज कल्याण अधिकारी सर्वेश कुशवाहा द्वारा वृद्धा पेंशन का प्रमाण पत्र बृध लोगों को वितरित किया गया इस कार्यक्रम की समापन परियोजना निदेशक बीबी सिंह द्वारा किया गया ।

इस दौरान समाज कल्याण सहायक विकास अधिकारी सौरभ सिंह, कृषि सहायक विकास अधिकारी सुनील यादव, ऐoडीओoएसoटीo संतोष मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव, बी एमएम आशीष गुप्ता, प्रधान पति धर्मेंद्र यादव, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, संजय सिंह, अमित मौर्य, विमल कुमार, रविकांत चौहान,प्रवीण कुमार , विक्रम सिंह, शुभम पांडेय, लोकु, निब्बू, रामजी, आदि लोग मौजूद रहे ।

टांडाकला कैथी के बीच आवागमन के लिए पीपा पुल चालू

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । मारकण्डेय महादेव दर्शन को सुलभ बनाने व चन्दौली से वाराणसी की निकटता बढाने और दूरी कम करने के प्रयास के तहत पीपा पुल को गुरुवार की शाम को शुरू करा दिया गया । पुल शुरू होने से क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर किया है।

बाढ हटने के बाद पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर लोगों ने निराशा जाहिर करते हुए पुल निर्माण की मांग किया था। जबकि धानापुर में चोचकपुर का पुल पहले ही शुरू करा दिया गया था । अधिकारीयो ने संज्ञान लेते हुए उक्त पुल का निर्माण कराकर आवागमन के लिए गुरुवार की शाम को पुल खोल दिया गया है । जिससे वाराणसी जाने व मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करने में लोगों को काफी सहूलियत हो गयी ।

आस्था और श्रद्धा के महत्वपूर्ण केन्द्र बाबा मार्कण्डेय महादेव कैथी के दर्शन को चन्दौली वासियों के लिए सुलभ बनाने और स्थानीय व्यापारियों को वाराणसी से जोड़ने के लिए चन्दौली सांसद व भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से विगत तीन वर्ष पूर्व फरवरी माह में टांडाकला कैथी के बीच पीपा पुल का निर्माण हुआ था। जिसे 15 जून को बाढ के समय हटा लिया गया था। बाढ हटने के बाद जब धानापुर में नगवा चोचकपुर पीपा पुल आवागमन के लिए चालू कर दिया गया । गुरुवार की शाम को को पुन: उक्त पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया गया । घाट दरोगा दीना सिंह ने कहा कि आवागमन के लिए पुल शुरू करा दिया गया है ।

प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

संभल। विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक बलवीर सिंह व हरेंद्र पाल इन दोनों वरिष्ठ अध्यापकों ने प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में स्कूली बच्चों ने दुकान लगाई सुंदर तरीके से स्कूल को सजाया उसका पिता काट कर स्वारंभ किया।

बच्चों ने स्कूल प्रांगण में कई प्रकार के स्टोर लगे भगवत सिंह स्टोर‌ को फातिमा रश्मि मुनासिफ सोफिया अलशिफा इन बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया आजाद हिंद स्टोर को स्कूल प्रांगण में निर्भया तपस्वी आलिश आजिम ज़ैद बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया मदर टेरेसा स्टोर को मोहम्मद जैद आरिस आलिशा आरजू, दीपक पुनीत रहनुमा इन सभी स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल प्रांगण में बहुत ही सुंदर तरीके से दुकानों को सजाया स्कूल अध्यापिका प्रियंका कृष्ण चौहान मोनिका सैनी कमल सिंह आंगनवाड़ी सुनीता इन सभी अध्यापिका‌ व अध्यापकों ने स्कूली बच्चों को बताया की बाल दिवस क्यों मनाया जाता है।

हमारे प्रिय बच्चों आज के शुभ अवसर पर हम सब शिक्षक आपको समक्ष बाल दिवस के उपलक्ष में कुछ पंक्तियां सुनते हैं। जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तको के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक,शिक्षक हमें सिखाते अच्छी बाते चाहे हम उन्हे कितना सताते देते झोली भर-भर के ज्ञान ताकि कोई छात्र न रहे अनजान।भगवान ने दी जिन्दगी माँ-बाप ने दिया प्यार पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है। तुम्हारे शुक्रगुजार।

खेलो कूदों झूमो गाएं आओ बच्चों बाल दिवस धूमधाम से मनाई हम भारत में हर वर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के लिए श्रद्धांजलि के रूप में बाल दिवस को हर्ष उल्लास धूमधाम के साथ मनाते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर को हुआ था क्योंकि बच्चों से उन्हें बहुत प्यार था इसलिए हम उनके जन्मदिन अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।

लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में मनाया गया बाल दिवस

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां । क्षेत्र स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ मेंगुरुवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म जयंती उत्सव पर बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह के उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद भूतपूर्व विधायक लोकनाथ सिंह के अवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और दीपांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के मध्य,पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारत निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान समर्पण के बाबत जानकारी दी गई।

बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है,यह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू जिन्हें नेहरू चाचा के नाम से भी जाना जाता है। चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनके साथ समय बिताना पसंद करते थे। बच्चों और उनकी मासूमियत का सम्मान करने के लिए बाल दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन घरों में भी माता-पिता अपने बच्चों के साथ प्यार और स्नेह के साथ मनाते हैं।

जवाहरलाल नेहरू जिनका जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद भारत में हुआ था। बच्चों के अधिकारों और ऐसी शिक्षा प्रणाली के हिमायती थे,जो सभी के लिए ज्ञान सुलभ बनाएगी। बच्चों द्वारा "चाचा नेहरू" के नाम से जाने जाने वाले वे देश के शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित थे। उनके नेतृत्व में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जैसे संस्थानों की स्थापना की गई, जिन्होंने भारत के शैक्षणिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सर्वेश शर्मा,डॉक्टर दीपक कुमारी,डॉक्टर नीलम प्रजापति, रफत जहां,अमित सिंह,भृगु नाथ पाठक,धीरेंद्र राय,पियूष राय,कमल यादव,रितेश पांडेय,संजय सिंह,अवधेश सिंह,अभय सहित अध्यनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।