सांसद चंद्रप्रकाश व दुलमी पार्षद प्रीति दीवान ने जनसम्पर्क अभियान चलाया
रामगढ : रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी है चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं दुलमी पार्षद प्रीति दीवान के द्वारा सिकनी और होहद पंचायत पहुँचे जगह जगह पर चुनावी नुक्कड़ सभा की गई डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने मतदाताओं से कहा की झारखण्ड की जनता परिवर्तन चाह रही है, झरखंड में भ्रष्ट और निकमी सरकर के खिलाफ मतदाता 2024 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकर बनाएगी और झरखंड सरकर को इस बार जाना तय है भाजपा के नेतृत्व में झरखंड में एनडीए का सरकर निश्चित तौर पर बनेगी, झरखंड की जनता परिवर्तन चाह रही है विकास, सत्ता परिवर्तन के बाद एनडीए की सरकार ही झारखंड का बेहतरीन विकास कर सकती है, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिकनी- होहद के ग्रामीणो से कहा की सुनीता चौधरी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का कम करें! दुलमी के पार्षद प्रीति दीवान ने दोनों पंचायत के लोगों से कहा की झरखंड सरकर के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश के कार्यकाल में रामगढ़ का बेहतरीन तरीके से सर्वागिन विकास कार्य हुआ है, मूलभूत पानी,बिजली,सड़क,शिक्षा,सिंचाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया गया है,रामगढ़ जिला का निर्माण करना इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना,पॉलीटेक्निक कॉलेज,आईटीआई,की स्थापना पंचायत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में नल से जल चूल्हा तक पहुंचाया गया, पीसीसी पथ निर्माण करना जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है इसलिए आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा का चुनाव होगा, शत प्रतिशत लोग करें, वोट देने से कोई वंचित नहीं दुलमी द्वारा लोगों से अपील किया गया की, रामगढ़ में विकास का विकल्प है, विधानसभा का विकास केवल सुनीता चौधरी ही कर सकती है इसलिए सभी मतदाता किसी के बहकावे में ना आये और सुनीता चौधरी के चुनाव चिन्ह केला छाप पर 20 नवंबर को सुबह अपने बूथों पर पहुंचकर चुनाव चिन्ह केला में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का कम करें! इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष लीलावती देवी पंकज महतो अरुण दीवान दिलीप महतो, किलश महतो,बलराम महतो, सहित सैकड़ो आजसू समर्थक शामिल थे।
Nov 14 2024, 19:06