कोयले के रैक उतारने का कार्य बंद हो नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन :पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली डीडीयू नगर।क्षेत्र के साहुपुरी में हरि फर्टिलाइजर कंपनी के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर कोयला की रैक लगाए जाने से नाराज पुर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मंगलवार को मौके पर पहुंच जायजा लिया।कहा कि कोयला उतारे जाने से भयंकर धूल उड़ती है और इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रैक लगाने को बंद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।आपको बता दे की क्षेत्रों में भूजहुंवा ,साहुपुरी,चांदीतारा, नींबूपुर, सैदपुरा, खुटहां, फतेहपुर, व्यासपुर, बखरा, चौरहट, पुरैनी, रतनपुर आदि गांव के किसानों से वर्ष 1952 और 53 में 450 एकड़ जमीन 99 वर्ष के लिए साहू केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स के नाम से अधिग्रहित की थी। आश्वासन दिया कि कंपनी में क्षेत्र के किसानों को रोजगार दिया जाएगा।
1952 में कंपनी की शुरूआत हुई। बाद में इसका नाम बदल कर हरि फर्टिलाइजर कर दिया गया। 1989 को कंपनी को अचानक बंद कर दिया गया। बाद में इस भूमि पर कोयले की रैक लगाई जाने लगी हैं। कोयला उतारने से भयंकर धूल उड़ती है और इससे लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल होता जा रहा है। खेतों में भी कोयले के कड़ों के धूल से परेशानी होती है। कहा कि नामचीन उद्योगपति कोयला मंत्रालय से साठ गांठ कर खाली पडे स्थानों पर कोयला भंडारण कर रहे हैं। दूसरी तरफ नियम है कि कोयला खदान से कोयला सीधे कल कारखानों, ईंट भट्ठों और पावर प्रोजेक्ट तक जाएगा। दूसरी तरफ कोयले का भंडारण किया जा रहा है।जबकि इस जमीन पर उद्योग के लिए किसानों ने जमीन दिया था, आज यहां कोई भी फैक्ट्री नहीं है।अगर जल्द ही लीज के समय जो किसानों से वादा किया गया था वह पूरा नहीं गया तो किसानों के हक कि लड़ाई के लिए बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।जिसका जिम्मेदार सरकार होगी।
कहा कि चंदौली पूर्वांचल का एकमात्र कारखाना 20 वर्षों से बंद है एक मालिक से दूसरे मलिक को दूसरे मालिक से तीसरे मलिक को सिर्फ बेचा जा रहा है।कहा कि यहां पर यदि कोई भारी उद्योग कारखाना लगा दिया जाए पूर्वांचल के लाखों नौजवानों को रोजी-रोटी मिल सकती है ।यहां के किसानों की भी माली हालत अच्छी हो सकती है।
Nov 14 2024, 13:17