अमेरिका में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में गौतम अडानी, करेंगे 10 बिलियन डॉलर का निवेश
#adanigroupconglomeratewillinvest10billiondollarin_us
भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी अमेरिका में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है। अब अडानी ग्रुप ने अमेरिका के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में भारी निवेश करने का ऐलान किया है। अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि उनकी कंपनी यूएस एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट से 15 हजार नौकरियां पैदा होंगी।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर खुद इसकी जानकारी दी। गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा डोनाल्ड ट्रंप को बधाई, जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है, अडानी ग्रुप अपनी ग्लोबल विशेषज्ञता का फायदा उठाने और अमेरिका के एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है। आगे उन्होंने लिखा इसका लक्ष्य 15000 नौकरियां पैदा करना है।
मेटल इंडस्ट्री में भी अडानी ने किया निवेश
इससे पहले अडानी ग्रुप ने देश के मेटल इंडस्ट्री में भी निवेश करने की घोषणा की थी। बता दें कंपनी मेटल इंडस्ट्री में करीब 42 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इससे नौंकरियों के साथ मेटल कारोबार में खनन, लोहा, शोधन, इस्पात और एल्युमीनियम के प्रोडक्शन में इजाफा होगा।
यूरोपीय राजदूतों की मेजबानी
इससे पहले मंगलवार को गौतम अडानी ने यूरोपीय यूनियन, जर्मनी, डेनमार्क और बेल्जियम के राजदूतों को अडानी ग्रुप के नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठानों का दौरा कराया। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी की मेजबानी में यूरोपीय राजदूतों को गुजरात में कंपनी के रिन्युएबल एनर्जी ऑपरेशन का गहन दौरा कराया गया। उन्होंने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्युएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े पोर्ट, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक केंद्र का दौरा किया। खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क, पूरा होने के बाद 30 गीगावॉट के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क होगा, जिसमें पेरिस से पांच गुना बड़े क्षेत्र में सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल होंगे।
राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ट्रंप को दी थी बधाई
वहीं, 6 नवंबर को अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद गौतम अडानी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें बधाई दी थी। अडानी ने लिखा था, "अगर इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डोनल्ड ट्रंप हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का लोकतंत्र किस तरह अपने लोगों को सशक्त बनाता है। कैसे अपने संस्थापकों के सिद्धांतों को कायम रखता है। 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई।
Nov 14 2024, 09:55