रामगढ पुलिस ने चोरी के रायफल एवं अन्य समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया
रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना कांड सं0 259, 59/2024, दिनांक 29.08.2024, धारा-331 (4)/305 (ए)/3(5) बी०एन०एस० में चोरी हुई लाईसेंसी राईफल को एक व्यक्ति जो पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम छापामारी हेतू जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० बंसी माली, पता पारेबस्ती पानी टंकी के पास पारसौतिया रामगढ़ बताया। पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकॉलोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद है के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल DBBL No- 10441/97 को बरामद किया गया साथ हीं रमेश राय, न्यूकॉलोनी बगीचा के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
![]()
इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह , पु०अ०नि० ओमकार पाल, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।

रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना कांड सं0 259, 59/2024, दिनांक 29.08.2024, धारा-331 (4)/305 (ए)/3(5) बी०एन०एस० में चोरी हुई लाईसेंसी राईफल को एक व्यक्ति जो पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम छापामारी हेतू जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० बंसी माली, पता पारेबस्ती पानी टंकी के पास पारसौतिया रामगढ़ बताया। पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकॉलोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद है के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल DBBL No- 10441/97 को बरामद किया गया साथ हीं रमेश राय, न्यूकॉलोनी बगीचा के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।





रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कभी ऐसा डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कि समय से पूर्व चुनाव हुआ हो। जब आदिवासियों मूलवासियों की सरकार बनी तो हमारे विरोधियों को यह नहीं भा रहा था कि झारखण्ड में आदिवासियों मूलवासियों की सरकार रहे, इसलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव करा दिया। इन व्यापारियों को नहीं भाया कि कोई आदिवासी दलित उनकी बराबरी में आकर खड़ा हो सके। लेंडर की सरकार अपनी एजेंसियों को अपने तरीके से नचाती है, अपने तरीके से आदेश देते हैं। 20 वर्ष में किसने आपके बोझ को कम किया? किसी ने नहीं। महागठबंधन की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर, सभी को पेंशन देकर, महिलाओं को सम्मान देकर, बच्चियों को शिक्षा में मदद कर आपके बोझ को कम किया। हेमन्त सोरेन जो बोलता है वो करता है। वादा निभाता है। हम कोई झूठ और जुमला नहीं बोलते। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इस चुनाव में प्रचार करने पहुंचे हेमंत सोरेन एनडीए पर हमलावर दिखे l वही इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी कुछ किया हैl उन्होंने महिलाओं को एक बड़ा उपहार दिया हैl मुख्यमंत्री जी ने दिसंबर में सरकार बनने के बाद महिलाओं को और राशि बढ़ाकर देने की घोषणा कर महिलाओं का सम्मान किया है l
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक वी सरवना,पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न के मद्देनजर पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी को बूथ के साथ टैगिंग कर अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया।सर्वप्रथम निर्वाची पदाधिकारी 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण उपरांत मतदान संपन्न कराने के लिए तैयार पोलिंग पार्टी,माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी के संबंध में जानकारी दी इसके उपरांत जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा उन सभी पोलिंग पार्टी,माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पुलिस कर्मी को बूथ के साथ टैगिंग करते थर्ड रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चहार सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु रविवार को चन्दन कुमार, (भा०प्र०से०), उपायुक्त, रामगढ़ एवं अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा 22 बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पतरतू प्रखण्ड में दिनांक-13.11.2024 को होने वाले मतदान के दिन मतदाता प्रतिशत में वृद्धि एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रखण्ड कार्यालाय से पतरातू बस्ती होते हुए राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय तक किया गया। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को जगरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर अवश्य मतदान करने हेतु अपील किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पतरातू अंचल अधिकारी पतरातू, पु०नि०, प्रतरातू अंचल / थाना प्रभारी, बासल/ओ०पी० प्रभारी भुरकुण्डा / बरकाकाना/भदानी नगर उपस्थित रहें।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेशानुसार उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से रामगढ़ थाना अंतर्गत कोयरीटोला (मुंडा टोली) मे सघन व व्यापक छापामारी कर एक अवैध विदेशी शराब का फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान जप्त प्रदर्श 48 बोतल (36 लीटर) Black Tiger Whisky (For Sale in Arunachal Pardesh only),4 बंडल विभिन्न ब्रांड का लेबल,1 बंडल होलोग्राम,250 पीस विभिन्न ब्रांड का खाली बोतल,500 पीस विभिन्न ब्रांड का ढक्कन सहित अन्य सामग्रियों को जप्त की गई। छापेमारी अभियान के दौरान अभय कुमार गोस्वामी, श्याम मुंडा एवं आशीष मुंडा को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। जबकि सन्नी अग्रवाल, रोमन कुमार, भगड़ू गोस्वामी घटनास्थल से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध के अभियोग दर्ज किया गया । छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही विनय सिंह, कमलेश कुमार एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे।
Nov 12 2024, 20:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k