आई टी आई कालेज में टैबलेट पाकर प्रशिक्षणार्थीयो के खिले चेहरे
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l चहनियां, स्थानीय क्षेत्र के परासी स्थित ग्रामीण विकास प्रा.आईटीआई कालेज के तत्वाधान मे स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टैबलेट वितरण किया गया एवं दीक्षांश समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे 120 प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाणपत्र व मेडल एवं 31 प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट विवरण कर पुरस्कृत किया गया ।
टैबलेट वितरण एवं दीक्षांश समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथी वाराणसी प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने मा सरस्वती व भगवान विश्वकर्मा के तैल पर माल्यार्पण कर किया। टैबलेट वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा यह भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है । जिसके अन्तर्गत टैबलेट पाकर छात्र छात्राओ को शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है । आगे भी मिलता रहेगा।
सरकार ने दीक्षांश समारोह का आयोजन करवाकर विद्यार्थीयो के मनोबल को बढ़ा रही है। वही विशिष्ट अतिथि चहनिया ब्लाक प्रमुख ने प्रमाण पत्र व मेडल देते हुए प्रशिक्षणारथीयो को शुभकामनाए देते हुए कहा सभी लोग टैबलेट का प्रयोग पढाई के लिए करे और आगे बढते रहे। राजकीय आईटीआई रेवसा के कार्यदेशक आनन्द श्रीवास्तव ने सभी प्रशिक्षणार्थीयो को रोजगार उपलब्ध कराने कराने के लिए रोजगार मेले मे उपस्थित होने के लिए अपील किया । बलुआ थाना इंस्पेक्टर डॉ.आशिष कुमार मिश्रा ने टैबलेट का प्रयोग एवं कम्प्यूटर के महत्व का आधुनिक युग मे महत्व को समझाया।
इस दौरान अतुल सिंह रघुवंशी, रविशंकर यादव, बाबाजी गिरि,नन्दलाल यादव, अंगद सिंह यादव, रामदुलार यादव राजाराम यादव, विनोद, कष्णा कुमार, विकास पवन,नीजर सहित सैकड़ो प्रशिक्षण मौजूद रहे । धन्यवाद ज्ञापन अतिथियो स्वागत प्रबंधक/संस्थापक मनोज कुमार,अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा व संचालन अभय कुमार यादव ने किया।
Nov 11 2024, 18:56