कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
चन्दौली- क्षेत्र के कुसम्ही में शनिवार को स्व डॉ घुरहू प्रसाद बिंद की स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन उनके पुत्रों हृदयनारायण एवं जगनारायण जग्गू ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कुश्ती ग्रामीण क्षेत्रों का खेल है लेकिन पहलवानों ने इसका महत्व बढ़ा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश प्रतिनिधित्व कर रहा है।
कुश्ती में शमशेर महराजपुर व सदानंद डंडी 9000 पर बराबरी पर छूटा, मुलायम हरधन जोड़ा बनाम हसमत दांडी 6000 का जो बराबरी पर छूटा व चंदन दिया बनाम चंदन महराजपुर बराबरी छूटा,11000 हजार की कुश्ती राहुल बेलवानी बनाम मृत्युंजय मुग़लसराय के बीच बराबरी छूटा। दंगल में मुख्य रूप से बुधिराम मुंशी जी,दधिबल बिंद,देवाशीष कुमार,प्रदीप बिंद,बृजेश गोंड फौजी हीरालाल बिंद सिपाही,धर्मेंद्र कुमार,राजू कुमार,कृष्णा पहलवान,रामआशीष बिंद,सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कमेंट्री बाबूलाल बिंद और संचालन रामधनी यादव ने किया।
Nov 10 2024, 18:23