पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि पर निकाली रैली
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 की प्रथम विशेष तिथि पर 09 नवंबर शनिवार को माँ खण्डवारी देवी पीजी कॉलेज मतदाता जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सकलडीहा राजेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि जनपद के ब्रांड एम्बेसडर (स्वीप) राकेश रौशन, फैयाज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । जो चहनियां कस्बा में भ्रमण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मतदाता मतदान की प्रक्रिया से अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। विशिष्ट अतिथि राकेश रौशन ने कहा कि 29 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2024 तक जनपद में पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिनकी आयु 01 जनवरी, 2025 को 18 साल की हो जा रही हो, वे अपने बीएलओ से मिलकर फार्म-06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिनके नाम या पते में कोई त्रुटि है, या उनके परिवार में कोई मृतक है तो वे भी बीएलओ से मिलकर इस त्रुटि को ठीक करा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद ने बताया कि मतदान सबसे बड़ा दान होता है। इसलिए जब भी मतदान करें, एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में करें, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
इस दौरान एसआई जगदीश,अवनीश सिंह,अजय श्रीवास्तव,हेमंत चौरसिया,ज्योत्स्ना मिश्रा,धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष सिंह ने और अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी ने किया।
Nov 10 2024, 13:24