कम्पोजिट विद्यालय में पीएम पोषण योजना की हुई शुरुआत
चंदौली, lचहनियां, विकास खंड में सरकार द्वारा योजना सप्लीमेंट न्यूट्रिशयन की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा शुरुआत शनिवार को की गयी । जिसमे छात्र छात्राओं को वितरण किया गया ।
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया पीएम पोषण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के निमित्त फ्लेक्सी फंड से प्रदेश के समस्त जनपदों में छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरित करने के निर्देश शासन के द्वारा प्रदान किया गया है । माह नवंबर 2024 के प्रथम बृहस्पतिवार को अपने-अपने विकासखंड में सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक छात्र को मूंगफली की चिक्की,गुड,तिल,गजक,रामदान का लड्डू,बाजरे का लड्डू प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम या भुना चना प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम की मात्रा में वितरित किये जाने के निर्देश प्रदान किए गये हैं, जिसके क्रम में आज बच्चों को चना और गुड का वितरण किया गया । प्रति छात्र ₹5 की दर से अतिरिक्त खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराया जाना है । माह नवंबर 2024 से माह मार्च 2025 तक की अवधि में समस्त जनपदों से आच्छादित विद्यालय में इस योजना को संचालित किया जाना है ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राज्य पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार शर्मा, श्रीमती पूजा सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, विजय राज रवि, राम भजन राम, उमेश, मंजू देवी, उमा चौबे , तारा देवी, सुंदरी देवी, केवला देवी, पिंकी रानी सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Nov 09 2024, 18:59